
Covid vaccine
अंबिकापुर. सरगुजा जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हंै। गुरुवार की रात कोरोना वैक्सीन की पहली खेप अंबिकापुर पहुंची।
वहीं जिले के 6 टीकाकरण केंद्रों में 16 जनवरी की सुबह 9 बजे कोरोना वॉरियर्स (Corona warriors) यानी पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जायेगा। इसके लिए जो गाइडलाइन जारी किए गए हैं उसे पूरी तैयारी कर ली गई है।
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज स्थित संभागीय टीकाकरण कक्ष में 2 से 8 डिग्री तापमान के बीच कोरोना वैक्सीन को रखा जाएगा। सरगुजा जिले में 16 जनवरी की सुबह 9 बजे से जिले के 6 टीकाकरण केंद्रों में कोविड (Covid) के वैक्सीन लगने की शुरुआत होगी।
छह केंद्रों में पहले दिन 600 पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine) लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने पहले चरण के टीकाकरण के लिए अंबिकापुर शहर में चार और सीतापुर व उदयपुर में एक-एक टीकाकरण केंद्र बनाया है।
शहर में इन 4 जगहोंं पर होगा टीकाकरण
अंबिकापुर में कोरोना के टीकाकरण (Vaccination) के लिए जिन चार अस्पतालों को चयनित किया गया है उनमें मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जीवन ज्योति अस्पताल, होली क्रॉस अस्पताल और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा शामिल है।
Published on:
14 Jan 2021 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
