6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी बोले-पुलिस की कार्यवाही निष्पक्ष होगी, तभी पीडि़त को मिलेगा न्याय

बुधवार को सूरजपुर पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने कार्यालय के सभाकक्ष में क्राइम मीटिंग आयोजित कर अवैध कार्यों पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने थाना-चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने लंबित समस्त अपराधों, शिकायतों की बारीकी से समीक्षा करते हुए सभी मामलों का गुणवत्तापूर्ण जांच करने, किसी भी शिकायत को अनावश्यक लंबित न रखने, आमजनता की समस्या-शिकायतों पर क्विक एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
एसपी बोले-पुलिस की कार्यवाही निष्पक्ष होगी, तभी पीडि़त को मिलेगा न्याय

एसपी बोले-पुलिस की कार्यवाही निष्पक्ष होगी, तभी पीडि़त को मिलेगा न्याय

अंबिकापुर। बुधवार को सूरजपुर पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने कार्यालय के सभाकक्ष में क्राइम मीटिंग आयोजित कर अवैध कार्यों पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने थाना-चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने लंबित समस्त अपराधों, शिकायतों की बारीकी से समीक्षा करते हुए सभी मामलों का गुणवत्तापूर्ण जांच करने, किसी भी शिकायत को अनावश्यक लंबित न रखने, आमजनता की समस्या-शिकायतों पर क्विक एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना-चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में एक्टिव रहकर पूरी ऊर्जा से कार्य करें। पुलिस के पास आने वाला कोई भी फरियादी निराश होकर न जाए। पीडि़त की समस्या को शालीनतापूर्वक सुनें और संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि पुलिस की कार्यवाही निष्पक्ष होगी तभी पीडि़त को न्याय मिलेगा।

क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग कर आमजनता के भरोसे को और बढ़ाएं, फरार आरोपियों की पतासाजी गंभीरतापूर्वक कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की किए जाए। एसपी ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने, गाड़ी चलाने के दौरान फोन में बात करने एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कराने की कार्यवाही की जाए।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, सीएसपी एसएस पैंकरा, एसडीओपी ओडग़ी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम, डीएसपी आजाक पीडी कुजूर, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, महालक्ष्मी कुलदीप, सिरिल एक्का, रितेश चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे व सभी थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।


‘लंबित मामलों का करें निराकरण’
पुलिस अधीक्षक ने प्रभारियों को कहा कि वर्ष 2023 समाप्ति की ओर है। लंबित मामलों को शून्य करने को लेकर बारीकी से जांच कर निकाल करें किन्तु निराकरण में पूर्ण सावधानी बरती जाए। आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी को शहर-गांव में पेट्रोलिंग करने तथा पुलिसिंग में लापरवाही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग