6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: उधार के 5 हजार रुपए मांगने पर की थी युवक की हत्या, फिर पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दी थी लाश

Crime news: घटना दिवस आरोपी के घर रुपए मांगने गया था मृतक, विवाद बढऩे पर आरोपी ने डंडे व टांगी से सिर व शरीर पर प्रहार कर ले ली थी जान, कंधे पर लाश ढोकर फेंक दिया था कुएं में

3 min read
Google source verification
Ambikapur latest crime

Murder accused arrested by police

अंबिकापुर. Crime news: शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिखलाडीह, नर्मदापुर में एक युवक की हत्या कर कुएं में लाश फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मृतक ने उधार में 5 हजार रुपए आरोपी को पूर्व में दिए थे। घटना दिवस 4 जून को वह आरोपी के घर रुपए मांगने पहुंचा था। इसी दौरान हुए विवाद के बाद आरोपी ने डंडे व टांगी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव के पैर व हाथ को रस्सी से बांधा और कंधे पर ढोकर कुएं में पास ले गया। यहां शव में पत्थर बांधकर उसे कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने 7 जून को कुएं से शव बरामद किया था।


मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बिहार के गया जिला के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केनार निवासी मृतक सुधीर साव पिता स्व. राजेंद्र साव 38 वर्ष अंबिकापुर के बौरीपारा में रह रहा था।

उसकी गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिखलाडीह नर्मदापुर निवासी आरोपी संजीव दास उर्फ संचू पनिका पिता स्व. बंटेश्वर दास 26 वर्ष से जान-पहचान थी। संजीव ने सुधीर साव से पूर्व में 5 हजार रुपए उधार लिए थे। रुपए मांगने सुधीर अक्सर संजीव के घर पहुंच जाया करता था। 4 जून की शाम भी सुधर उसके घर रुपए मांगने गया था।

यहां वह जिद करने लगा कि वह आज रुपए लेकर ही जाएगा। इसी दौरान विवाद बढऩे पर आरोपी संजीव दास ने लाठी व टांगी से उसके सिर पर शरीर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद रस्सी से पैर व हाथ बांधा तथा कंधे पर शव ढोकर गांव के खेत में कुएं के पास पहुंचा। यहां शव में पत्थर बांधकर उसे कुएं में फेंक दिया था।


ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
पुलिस ने बताया कि 7 जून को नर्मदापुर के ग्रामीणों ने किसी गंभीर अपराध होने की सूचना गांधीनगर पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही सीएसपी स्मृतिक राजनाला सहित गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची थी।

पुलिस ने संजीव दास के घर की तलाशी ली तो वहां खून के निशान मिले थे जिसे लिपाई कर मिटाने का प्रयास किया गया था। संजीव भी घर से फरार था। पुलिस ने खोजबीन की तो खेत में स्थित कुएं में सुधीर साव की लाश मिली थी।

यह भी पढ़ें: Video: पूर्व मंत्री भइयालाल बोले- आपका विधायक 4 महीने बाद फिर मेरे लिए ढोएगा दारू, विधायक का ये आया जवाब


पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
मामले में गांधीनगर पुलिस ने संजीव दास के खिलाफ धारा 302, 21 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु की थी। आईजी के निर्देशन व एसपी के मार्गदर्शन में एएसपी विवेक शुक्ला व सीएसपी स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन व एसडीओपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।

इसी बीच पुलिस ने आरोपी को शव मिलने के 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा, टांगी व घटना के समय पहना हाफ पैंट जब्त कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर उप निरीक्षक अनिता आयाम, उप निरीक्षक विजय दुबे, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, प्रधान आरक्षक मनोज मालवीय, महिला आरक्षक भोली राजवाड़े, त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक अमृत सिंह, अरविन्द उपाध्याय, प्रविन्द्र सिंह, ऋषभ सिंह, अनिल सिंह, अजय तिवारी, मान सिंह व सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।