19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: तीन प्रेमसाय व गृहमंत्री को हराकर 44 हजार 105 वोट से जीते थे डॉ. प्रेमसाय

CG Election News: वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में सरगुजा संभाग की 14 सीटों में प्रतापपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: तीन प्रेमसाय व गृहमंत्री को हराकर 44 हजार 105 वोट से जीते थे डॉ. प्रेमसाय

CG Election 2023: तीन प्रेमसाय व गृहमंत्री को हराकर 44 हजार 105 वोट से जीते थे डॉ. प्रेमसाय

अंबिकापुर। CG Election News: वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में सरगुजा संभाग की 14 सीटों में प्रतापपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी व तात्कालीन गृहमंत्री को 44 हजार 105 वोट से हराया था। इस चुनाव में सबसे दिलचस्प बात यह थी कि डॉ. प्रेमसाय के विपक्ष में 3 प्रेमसाय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे थे। हालांकि तीनों प्रेमसाय की जमानत जब्त हो गई थी।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : ऋचा जोगी अकलतरा से और रेणु जोगी कोटा से लड़ेंगी चुनाव, JCCJ ने जारी की दूसरी सूची

वोटरों को चकमा देने चुनावों में मुख्य राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के हमनाम उतारे जाते हैं। ऐसा ही नजारा वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रतापपुर सीट से देखने को मिला था। कांग्रेस ने प्रतापपुर सीट से डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को टिकट दी थी, जबकि भाजपा की ओर से तात्कालीन गृहमंत्री रामसेवक पैकरा समेत कुल 13 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे।

यह भी पढ़ें: cg election 2023 3 सीटों में जीत का अंतर ढाई हजार में सिमट कर रह गया

इसमें डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के पक्ष में मतदान करने वाले वोटरों को भ्रमित करने 3 प्रेमसाय भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे थे। 2 लाख 7 हजार 788 मतदाताओं वाले इस सीट में डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को 90 हजार 148 वोट, जबकि रामसेवक पैंकरा को 46 हजार 43 वोट मिले थे। इस चुनाव में डॉ. प्रेमसाय ने 44 हजार 105 वोट से जीत दर्ज की थी। यह वर्ष 2018 में सरगुजा की 14 सीटों में सबसे बड़े अंतर से दर्ज की गई जीत थी। इस बार डॉ. प्रेमसाय का टिकट कांग्रेस ने काट दिया है।

यह भी पढ़ें: पर्व: असत्य पर सत्य की हुई जीत, बुराई रूपी रावण के पुतले का किया गया दहन

3 प्रेमसाय को मिले इतने वोट

डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के अलावा अन्य निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे 3 प्रेमसाय को काफी कम वोट मिले थे। इनमें बैट्समैन छाप के प्रेमसाय सिंह पिता लक्षन को 1375 वोट, ब्लैक बोर्ड छाप के प्रेमसाय सिंह पिता रामवृक्ष आयाम को 792 वोट तथा ट्रैक्टर चलाता किसान छाप के प्रेमसाय को 692 वोट मिले थे। इन तीनों की जमानत जब्त हो गई थी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग