7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराबी ड्राइवर ने 2 बहनों को ट्रैक्टर से रौंदा, छोटी की दर्दनाक मौत, बड़ी जिंदगी-मौत से लड़ रही जंग

किसान की 2 बेटियां अपने खेत में लगाने जा रही थीं रोपा, घायल बड़ी बहन को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर किया गया रेफर

2 min read
Google source verification
Dead body of girl

Dead body of girl

अंबिकापुर. करौंधा थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीकोट में घर से अपने खेत में रोपा लगाने जा रही २ बहन एक ट्रैक्टर के चपेट में आ गई। इसमें छोटी बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बड़ी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहां से गुजर रहे शिक्षक द्वारा उसे कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार पश्चात उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के करौंधा थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीकोट निवासी सोमरा बरगाह की बेटियां 17 वर्षीय पुष्पा व 13 वर्षीय अंकिता शुक्रवार की दोपहर करीब 2.30 बजे अपने खेत में रोपा लगाने जा रहीं थीं। इसी दौरान श्रीकोट आश्रम के तरफ से एक ट्रैक्टर कृषि कार्य कर वापस लौट रहा था, उसमें चार युवक सवार थे।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था और काफी लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था। ट्रेक्टर के पहिए में कृषि कार्य के लिए केचविल भी लगा था, जिससे सड़क किनारे चल रही दोनों बहन उसकी चपेट में आ गईं। हादसे में अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ने काफी आगे जाकर वाहन रोका।


शिक्षक व अन्य लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के दौरान रास्ते से गुजर रहे शिक्षक अवध गुप्ता सहित अन्य लोगों ने घायल किशोरी को कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इधर मौके पर पहुंची करौंधी पुलिस ने शव को उठाकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा। मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। इधर बेटी की मौत से उसके माता-पिता व अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग