अंबिकापुर

साढ़े ६ लाख की आर्टिफिशियल ज्वेलरी व बड़ी संख्या में कंबल जब्त

विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। आचार संहिता को पालन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा फ्लाइंग स्क्वॉड टीम व एसएसटी दल का गठन किया गया है। टीम द्वारा लगातार लोगों और वाहनों के आवागमन की सघन चेकिंग की जा रही है। लुण्ड्रा विधानसक्षा क्षेत्र के ग्राम सकालो में वाहन चेकिंग के दौरान काफी संख्या में कंबल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी व १२ लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है।

2 min read
साढ़े ६ लाख की आर्टिफिशियल ज्वेलरी व बड़ी संख्या में कंबल जब्त

अंबिकापुर. विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। आचार संहिता को पालन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा फ्लाइंग स्क्वॉड टीम व एसएसटी दल का गठन किया गया है। टीम द्वारा लगातार लोगों और वाहनों के आवागमन की सघन चेकिंग की जा रही है। लुण्ड्रा विधानसक्षा क्षेत्र के ग्राम सकालो में वाहन चेकिंग के दौरान काफी संख्या में कंबल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी व १२ लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है।
फलाइंग स्क्वॉड टीम व सर्विलेंस टीम द्वारा रविवार को लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सकालो मुख्य सडक़ पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। जांच के दौरान एसएसटी दल को एक वाहन में काफी संख्या में कंबल मिले। इस संबंध में पूछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्ततु नहीं किया गया। चालक के पास आशु रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट लिखा बिल था।

जबकि दीपक रोड लाइन्स से कंबल का ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था। सही दस्तावेज नहीं होने पर टीम ने पंचनामा तैयार कर कंबल को जब्त कर लिया है। वहीं जांच के दौरान दूसरे वाहन में लगभग साढ़े 6 लाख रुपए कीमत के 1575 नग आर्टिफिशियल ज्वेलरी जब्त की गई है।

मौके पर उपस्थित जीएसटी विभाग द्वारा बिल की जांच की गई तथा संदिग्ध होने की पुष्टि के बाद टीम द्वारा आर्टिफिशियल ज्वेलरी व वाहन जब्त कर लिया गया है। वहीं बतौली में बिलासपुर चेक पोस्ट में वाहन जांच के दौरान 12 लीटर महुआ शराब जब्त कर बतौली थाने को सुपुर्द कर दिया गया है।

वहीं फ्लाइंग स्क्वॉड टीम द्वारा शनिवार की शाम को बिलासपुर चौक बतौली के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन को रोककर जांच की गई तो पिकअप में बैठे व्यक्ति के कब्जे से 1 लाख 82 हजार 400 रुपये नगद पाए गए। रुपए के संबंध में पूछताछ करने पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया। इस पर उक्त राशि को जब्त कर लिया गया है।

Published on:
22 Oct 2023 08:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर