अंबिकापुर

Governor Ramen Deka: राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे मैनपाट के उल्टा पानी और मेहता प्वाइंट, सनसेट का लिया आनंद

Governor Ramen Deka: राज्यपाल आज से 2 दिवसीय सरगुजा दौरे पर, संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर एवं एसपी ने किया स्वागत, महिला हितग्राहियों से की चर्चा

2 min read
Governor in Ultapani

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका (Governor Ramen Deka) अपने 2 दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को सरगुजा के मैनपाट पहुंचे। यहां संभागायुक्त नरेन्द्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी योगेश पटेल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो, एसडीएम फागेश सिन्हा, नीरज कौशिक सहित पुलिस विभाग एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।

Governor sat with officers in Mainpat

राज्यपाल रमेन डेका ने पर्यटन स्थल उल्टा पानी पर्यटन स्थल का दौरा किया और वहां के प्राकृतिक नजारे का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान राज्यपाल (Governor Ramen Deka) ने पर्यटन स्थल पर स्थित दुकानों में महिलाओं से मुलाकात की और शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं पर चर्चा की।

Governor talk with women

उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भरता और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने मेहता प्वाइंट का दौरा किया, जहां उन्होंने (Governor Ramen Deka) सनसेट का आनंद लिया। राज्यपाल ने पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण और सुविधाओं के विस्तार पर भी चर्चा की, जिससे पर्यटकों को और अधिक आकर्षित किया जा सके।

Governor Ramen Deka: तिब्बती मॉनेस्ट्री का करेंगे भ्रमण, जाएंगे सैनिक स्कूल

राज्यपाल (Governor Ramen Deka) 28 मार्च को तिब्बती मॉनेस्ट्री का भ्रमण करेंगे और अम्बिकापुर स्थित सैनिक स्कूल के छात्रों से संवाद करेंगे। इसके अलावा, राज्यपाल डेका एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण करेंगे।

Governor Ramen Deka in Mainpat

अपने प्रवास के दौरान राज्यपाल रमेन डेका केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी लेंगे।

Published on:
27 Mar 2025 07:27 pm
Also Read
View All
Record break cold: अंबिकापुर में रिकॉर्ड तोड़ ठंड, पारा पहुंचा 3.5 डिग्री, सोमवार रही इस सीजन की सबसे सर्द रात

Ajab-Gajab: Video: रेबीज संक्रमित कुत्ते ने जिस बकरे को काटा उसकी बलि देकर पूरे गांव को खिलाया, फैली दहशत

Former CM on Dhirendra Shastri: Video: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल बोले- ये अंधविश्वास पैदा करते हैं और पैसा बटोरकर ले जाते हैं

Former CM Bhupesh Baghel: Video: पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे अंबिकापुर, दिखी गुटबाजी, कहा- छत्तीसगढ़ के लोगों को उजाडऩा चाहती है भाजपा

Loot in Ambikapur city: Video: मोबाइल व्यवसायी के सिर पर डंडे से किया प्रहार, स्कूटी से गिरते ही 20 लाख लूटकर हुए फरार, 2 आरोपी गिरफ्तार

अगली खबर