
Governor Ramen Deka
अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका (CG Governor Ramen Deka) 2 दिवसीय सरगुजा प्रवास पर रहेंगे। 27 मार्च को वे छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से विख्यात पर्यटन स्थल मैनपाट में रुकेंगे और प्राकृतिक सौंदर्यता का भ्रमण करेंगे। वहीं २८ मार्च को राज्यपाल सैनिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लगें और वहां के बच्चों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद अधिकारियें की बैठक लेकर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेंगे।
राज्यपाल (CG Governor Ramen Deka) के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। आगमन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधिकारियों की मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगाई गई है। अंबिकापुर एसडीएम फागेश सिन्हा एवं सीतापुर एसडीएम नीरज कौशिक को संपूर्ण कार्यक्रम का प्रभार सौंपा गया है।
मैनपाट के करमा रिसॉर्ट एवं अन्य कार्यक्रम के लिए तहसीलदार गोविन्द्र सिन्हा, नायब तहसीलदार रामसेवक पैकरा, नायब तहसीलदार संजय कुमार, नायब तहसीलदार सर्वेश कुमार पटेल की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह सैनिक स्कूल के लिए एसडीएम उदयपुर बनसिंह नेताम एवं नायब तहसीलदार दीप्ति जायसवाल की ड्यूटी लगाई गई है।
स्थानीय सर्किट हाउस (CG Governor Ramen Deka) अंबिकापुर के लिए तहसीलदार अंबिकापुर उमेश्वर सिंह बाज एवं नायब तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है। मीटिंग हाल तथा अन्य कार्यक्रमों के लिए एसडीएम अम्बिकापुर फागेश सिन्हा,
एसडीएम सीतापुर नीरज कौशिक, एसडीएम धौरपुर (लुंण्ड्रा) जेआर सतरंज एवं नायब तहसीलदार जयेश कंवर को आगमन के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने अधिकारियों की मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगाई गई है।
Published on:
26 Mar 2025 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
