11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी की खुशियां मातम में बदली, हादसे में दूल्हे के पिता और भाई-बहन समेत 4 की मौत

- बारातियों से भरी पिकअप पलटी, दूल्हे के पिता समेत 4 की मौत- दूल्हा-दूल्हन सहित रिश्तेदार पिकअप से ही वापस लौट रहे थे घर

less than 1 minute read
Google source verification
road_accident_in_ambikapur.jpg

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब दुल्हन को विदा कर लौट रहे बाराती हादसे का शिकार हो गए। दरअसल यह हादसा धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झखरी के पास सोमवार की रात लगभग 8 बजे की है, जब बारातियों से भरी पिकअप पलट गई। दुर्घटना में दूल्हे के पिता सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतक में भाई-बहन भी शामिल हैं। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

आयुर्वेद, योग, होम्योपैथी, यूनानी पाठ्यक्रम में नीट की मैरिट से प्रवेश

धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरडीह निवासी राजाराम के बेटे आनंद की शादी सोमवार को थी। शादी संपन्न होने के बाद दूल्हा-दूल्हन सहित अन्य रिश्तेदार पिकअप से ही वापस घर लौट रहे थे। पिकअप में लगभग 15 से ज्यादा लोग सवार थे। इसी दौरान रात करीब आठ बजे सेमरडीह से 5 किमी दूर ग्राम झखरी के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।

बड़ी खबर : 35 IFS अफसरों का तबादला, कई आईएफएस को मिली नई पोस्टिंग

इस हादसे में दूल्हे के पिता राजाराम, रामेश्वर व संतोष सिंह (12) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया और संजीवनी 108 से गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान एक और घायल पूर्णिमा की मौत हो गई।