
Angry people blocked road after student death
अंबिकापुर. Hit and run: अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग पर स्थित अलखडीहा चौक पर सोमवार की सुबह दादा अपने 5 वर्षीय मासूम पोते को स्कूल बस में बैठाने पहुंचा था। बच्चे को स्कूल जाने की इच्छा नहीं थी। स्कूल बस आते ही छात्र अपने घर की ओर जाने की जिद्द करते हुए सडक़ पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच बलरामपुर की ओर से आ रहे बेकाबू ट्रक ने मासूम को कुचल दिया। इससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख दादा बेसुध हो गया। जबकि मौके से ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने लगभग 2 घंटे चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम व राजपुर थाना प्रभारी की समझाइश के बाद चक्काजाम को समाप्त किया गया।
राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अलखडीहा निवासी सुधीर एक्का का ५ वर्षीय पुत्र आदित्य एक्का यूकेजी का छात्र था। वह झिंगों के अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई करता था। प्रतिदिन परिजन उसे स्कूल जाने के लिए बस पर बैठाने के लिए चौक तक लाते थे।
सोमवार को आदित्य को स्कूल जाने की इच्छा नहीं थी। उसके दादा चंद्रबली एक्का उसे स्कूल बस में बैठाने के लिए सुबह लाए थे। सडक़ के दूसरी ओर जाकर दोनों खड़े थे। स्कूल बस आई तो उसके दादा उसे बस में बैठाने की तैयारी कर रहे थे तभी वह मौका पाकर घर की ओर भागने का प्रयास करते हुए सडक़ पार कर रहा था।
इसी बीच बलरामपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दादा के सामने हुए इस हादसे से वे बेसुध हो गए। घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर राजपुर की ओर ट्रक खड़ा कर चालक फरार हो गया।
आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
इधर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। एंबुलेंस अथवा स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से कोई भी तत्काल मौके पर नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चक्काजाम कर दिया।
ग्रामीणों का कहना था कि चौक पर दुर्घटना को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन द्वारा कोई उपाय नहीं किए गए हैं। इसलिए यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं।
एसडीएम व थाना प्रभारी ने दी समझाइश
सूचना पर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर तथा थाना प्रभारी राजेश खलखो मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाइश दी।
एसडीएम ने ग्रामीणों की मांग को देखते हुए तत्काल चौक पर स्टापर मंगवाकर घटनास्थल के आसपास लगवाया गया। इसके साथ ही एसडीएम ने नियमों के तहत कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और चक्काजाम समाप्त किया।
Published on:
05 Feb 2024 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
