अंबिकापुर

Video: ग्राहक से पहले पहुंच गई पुलिस, 1.20 लाख रुपए के नशीले कफ सिरप के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Illegal drugs seized: प्रतीक्षा बस स्टैंड तिराहे के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने 240 नग कफ सिरप के साथ दबोचा, दोनों को भेजा गया जेल

2 min read
Illegal cough syrup smugglers arrested

अंबिकापुर. Illegal cough syrup seized: सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोतवाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नशे के 2 सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 20 हजार रुपए के 240 नग अवैध नशीलो कफ सिरप जब्त किया है। दोनों आरोपी सिरप बिक्री के लिए प्रतीक्षा बस स्टैंड तिराहे के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन पुलिस वहां पहुंच गई। आरोपी काफी समय से चोरी-छिपे इस कारोबार में लगे थे।


आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन में जिले में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने एवं नशे के अवैध कारोबार में लिप्त संदेहियों पर नजर रखकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी स्मृतिक राजनाला, एसडीओपी ग्रामीण अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

गुरुवार को कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति प्रतीक्षा बस स्टैंड के तिराहा के पास काफी मात्रा में अवैध नशीला कफ सिरप रखकर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने शहर के घुटरापारा निवासी दिनेश गुप्ता पिता ज्ञानी गुप्ता 24 वर्ष व मायापुर निवासी प्र्रह्लाद सोनी पिता स्व. कृष्णा प्रसाद सोनी 38 वर्ष के पास से 240 नग अवैध नशीला कफ सिरप जब्त किया।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने अवैध नशीले कफ सीरफ बिक्री करने के लिए रखना स्वीकार किया। आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली थाना में धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, बस स्टैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक जयदीप सिंह, रुपेश महंत, मंटू गुप्ता, अमित राजवाड़े, शाहबाज खान, इदरीश खान, शिव राजवाड़े, रमेश राजवाड़े व अनुज जायसवाल शामिल रहे।

Published on:
15 Sept 2023 08:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर