7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में हुई ये शादी लूट रही वाहवाही, नवाचार देखकर खुश हुए बाराती और घराती

Innovation in marriage: शादियों में अक्सर दिखावे के लिए महंगे बर्तनों और तरह-तरह के पकवानों का इस्तेमाल किया जाता है, इससे हटकर शादीघर के एक संचालक ने ऐसा काम किया जो समाज के लिए एक मिसाल बन गया, इसकी हर ओर चर्चा हो रही है

2 min read
Google source verification
Innovation in marriage

food in marriage

अंबिकापुर. Innovation in marriage: आजकल की शादियों में महंगे पकवानों का चलन ज्यादा बढ़ गया है। ये पकवान जिन चीजों में परोसे जाते हैं उनसे कहीं न कहीं स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। इससे हटकर लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में शादीघर के एक संचालक ने ऐसा काम किया है जिसकी वाहवाही हर कोई कर रहा है। क्या घराती और क्या बाराती, हर किसी की जबान पर इस शादी की ही चर्चे हैं। घरवाले भी खुश और मेहमान भी खुश।


दरअसल कोरिया जिले में शगुन गार्डन शादी घर के संचालक अंबिकापुर निवासी राजीव पाठक ने शादी समारोह में आए मेहमानों के लिए ऐसी व्यवस्था की, जो चर्चा में है। उन्होंने शादी समारोह में एक भी प्लास्टिक के डिस्पोजल व गिलास का उपयोग नहीं किया।

दोसा व चिला खाने के लिए केले के पत्ते, खाने के लिए स्टील की थाली व गिलास, कॉफी व चाय के लिए कुल्हड़ का उपयोग किया था। यह नवाचार देख शादी में आए मेहमान भी खुश नजर आए।

सबको ये व्यवस्था पसंद आई। यदि हर शादी व अन्य समारोह में प्लास्टिक की थाली, चम्मच, डिस्पोजल का उपयोग न किया जाए तो यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा।

खुद खर्च किया वहन
शादी घर संचालक का कहना है कि प्लास्टिक की थाली, गिलास व डिस्पोजल उपयोग करने पर खर्चे कम पड़ते हैं। वहीं इस शादी में उन्होंने जो सामान उपयोग किया, उसपर खर्च ज्यादा आया। इसके बावजूद उन्होंने शादी बुक करने वाले लोगों से उसका खर्च नहीं लिया, बल्कि खुद खर्च वहन किया। उनका मानना है कि ऐसा करने से समाज में एक संदेश जाएगा और लोग इसके प्रति जागरुक होंगे।

यह भी पढ़ें: Breaking News: मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचते ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस को भाजपाइयों ने दिखाएं काले झंडे


सिंगल यूज प्लास्टिक पर है बैन
केंद्र सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाया गया है। इसके बावजूद लोगों द्वारा धड़ल्ले से इसका उपयोग किया जा रहा है। किराना दुकान से लेकर सब्जियों व फलों की दुकानों में आसानी से प्लास्टिक मिल जाएंगे। यही नहीं, नियम का पालन कराने वाले जिम्मेदार लोग भी पॉलीथिन का उपयोग करते हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग