
Demo pic
अंबिकापुर. शेयर ट्रेडिंग में लगाए गए रुपयों को लेकर कार सवार 3 बदमाश एक युवक का अपहरण कर बांस बाड़ी ले गए। यहां पूर्व से युवक के एक अन्य साथी को बंधक बनाकर उन्होंने रखा था। फिर बदमाशों ने दोनों को पूरी रात बंधक बनाकर बांस बाड़ी में ही रखा और मारपीट (Kidnap and beaten) कर रुपयों की मांग करते रहे। चंगुल से छूटने के बाद एक युवक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने 3 नामजद व 2 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
शहर के मायापुर निवासी साहिल अंसारी उर्फ शानू सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे पड़ोसी आसिफ उर्फ मुन्ना के साथ दोस्त से मिलने प्रतापपुर नाका गया था। इसी बीच कार सवार अंकित सिंह व अभिजीत तिवारी ने साहिल को जबरन कार में बैठाया और बांस बाड़ी (Kidnap and beaten) में ले गए।
वहां पर पूर्व से पोलो सिंह व दो अन्य युवक मौजूद थे, जिन्होंने साहिल के साथ शेयर ट्रेडिंग का काम करने वाले वंश दुबे को पकडक़र रखा था। फिर सभी साहिल व वंश से शेयर ट्रेडिंग के लिए दिए गए रुपयों की मांग करने लगे।
साहिल द्वारा कहा गया कि शेयर ट्रेडिंग में नुकसान हो गया है। इसके बाद उन्होंने दोनों के साथ मारपीट (Kidnap and beaten) की तथा रातभर बांस बाड़ी में ही रखा।
मंगलवार की सुबह आरोपियों में से एक ने साहिल को अपने मोबाइल से घर पर फोन कर रुपए मांगने कहा। साहिल ने अपने पिता को फोन लगाकर घटना (Kidnap and beaten) की जानकारी दी और रुपए तुरंत लाने को कहा। नहीं लाने पर आरोपियों द्वारा जान से मार देने की जानकारी दी। साहिल ने पिता को बताया कि आप लोग रुपए लेकर प्रतापपुर नाका आ जाइए।
इसके बाद बदमाश दोनों को साईं बाबा स्कूल के पीछे सरगवां ले गए। यहां भी मारपीट कर दोनों से रुपए मांगने लगे। इसके बाद साहिल ने अपने चाचा नसीम अंसारी को फोन कर पैसा व्यवस्था करने कहा।
इधर आरोपी दोनों को शिवधारी तालाब के पास ले गए। इसके बाद साहिल के चाचा का फोन आया और बताया कि तुम्हारी मां रिपोर्ट दर्ज कराने थाना गई है। यह सुनकर बदमाशों (Kidnap and beaten) ने साहिल को छोड़ दिया। जबकि वंश को अपने साथ ही रखे रहे।
आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद साहिल ने मामले (Kidnap and beaten) की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। साहिल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अंकित सिंह, अभिजीत तिवारी, पोलो सिंह व अन्य के खिलाफ धारा 140(2) 3 (5) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Published on:
07 Jan 2025 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
