Libra waterfall: नाबालिगों के दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो भी हुआ था वायरल, पुलिस ने 8 नाबालिगों के खिलाफ दर्ज किया था अपराध, ग्रामीणों ने भी की थी वाटरफॉल आने पर प्रतिबंध लगाने की मांग
अंबिकापुर. Libra waterfall: दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम लिबरा वाटर फॉल में बुधवार को हुए विवाद और 1५ वर्षीय किशोरी की वाटर फॉल में डूबने से मौत के बाद पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए वाटर फॉल में जाने पर रोक लगा दिया है। नाबालिगों के 2 गुटों के बीच यहां मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। वहीं पूर्व में ग्रामीणों ने आए दिन हो रही हुड़दंग को देखते हुए यहां आने पर रोक लगाने की शिकायत की थी। इन सबको देखते हुए दरिमा पुलिस ने बैरिकेट लगाकर वाटर फॉल जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है।
गौरतलब है कि लिबरा वाटरफॉल अंबिकापुर शहर से लगा हुआ है। शहर से 10 किमी की दूरी पर होने के कारण काफी संख्या में युवक-युवतियां व नाबालिग अपने दोस्तों व परिजनों के साथ वाटर फॉल पहुंचते हैं। गर्मी के दिनों में नहाने के साथ ही वाटरफॉल में मस्ती करते देखे जा सकते हैं।
वहीं कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा भी वाटर फॉल पहुंचकर हुड़दंग मचाया जाता है। असामाजिक तत्व के हुड़दंगी व किसी अनहोनी की आशंका से लिबरा गांव के ग्रामीणों ने दरिमा थाने में शिकायत की थी
लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसी बीच बुधवार को नाबालिगों के बीच वाटरफॉल में मारपीट व एक नाबालिग लडक़ी नहाने के दौरान डूब जाने से मौत हो गई।
बैरिकेड लगाकर रास्ता किया सील
नाबालिगों के 2 गुटों के बीच मारपीट व सहेलियों के साथ नहा रही किशोरी के डूबने की घटना के बाद दरिमा पुलिस ने वाटरफॉल जाने वाले रास्ते पर बैरिकेट लगाकर बंद कर दिया है, ताकि घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।