6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला की हत्या कर आत्महत्या का रुप देने शव को फांसी के फंदे पर टांगा

रेवटी चौकी अंतर्गत ग्राम डांडक़रवां में महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मृतका आरोपी को अपशगुन होने की बात कहती थी। इसी बात को लेकर उसने गमछे से महिला का गला घोंट हत्या कर दी, फिर शव को फांसी के फंदे पर टांग दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे। लेकिन मर्ग जांच के बाद आरोपी पकड़ा गया।

2 min read
Google source verification
महिला की हत्या कर आत्महत्या का रुप देने शव को फांसी के फंदे पर टांगा

महिला की हत्या कर आत्महत्या का रुप देने शव को फांसी के फंदे पर टांगा

अंबिकापुर। रेवटी चौकी अंतर्गत ग्राम डांडक़रवां में महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मृतका आरोपी को अपशगुन होने की बात कहती थी। इसी बात को लेकर उसने गमछे से महिला का गला घोंट हत्या कर दी, फिर शव को फांसी के फंदे पर टांग दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे। लेकिन मर्ग जांच के बाद आरोपी पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम डांडक़रवां निवासी रामसुंदर पण्डो ने 19 नवंबर को चौकी रेवटी में सूचना दी कि उसकी चाची कलावती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मर्ग कायम पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। मर्ग जांच में पाया गया कि मृतका फांसी नहीं लगाई है। बल्कि फांसी का बनावटी गठान का रूप दिया गया है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका का हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से बनावटी फांसी का रूप दिया गया है जबकि वास्तविक घटना स्थल उसी के बगल दूसरे कमरे का होना पाया गया।

इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया। उन्होंने साक्ष्य संकलन करने, आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने निर्देश देते हुए डॉग स्क्वाड को मौके पर भेजा। मामले में डॉग स्क्वाड व जांच में मिले अहम सुराग के आधार पर रेवटी चौकी पुलिस ने संदेही रामनरेश पण्डो को पकड़ा।

पूछताछ में उसने मृतका की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया। इस पर पुलिस ने आरोपी रामनरेश पंडो को धारा ३०२ व २०१ के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कार्रवाई में चौकी प्रभारी रेवटी सुमंत पांडेय, प्रधान आरक्षक ज्योतिष पटेल, शिव राजवाड़े, रॉबर्ट तिग्गा, आरक्षक बलिंदर खलखो, तीरथ राजवाड़े, निर्मल राजवाड़े, महासागर तिर्की व जयजीत टोप्पो सक्रिय रहे।


गमछे से गला घोंट दिया
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी रामनरेश पंडो ने बताया कि मृतका उसे अपशगुन होने की बात कहती थी। इस कारण आवेश में आकर महिला की गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए शव को फांसी के फंदे पर टांग दिया था।