5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Online fraud: बैंकिंग ऐप अपडेट करने का आया लिंक, क्लिक करते ही सोसायटी संचालक के खाते से कट गए 6.14 लाख रुपए

Online fraud: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए सोसायटी संचालक ने कोतवाली में दर्ज कराई मामले की रिपोर्ट, पुलिस कर रही है मामले की जांच

less than 1 minute read
Google source verification
ऑनलाइन ठगी रैकेट का भंडाफोड़! 12वीं पास हैकर समेत 6 गिरफ्तार, APK फाइल से हैक करते थे मोबाइल...(photo-patrika)

ऑनलाइन ठगी रैकेट का भंडाफोड़! 12वीं पास हैकर समेत 6 गिरफ्तार, APK फाइल से हैक करते थे मोबाइल...(photo-patrika)

अंबिकापुर. सोसायटी संचालक के मोबाइल पर इंटरनेट बैंकिंग एप्प अपडेट कराने का लिंक आया था। उस लिंक को सोसायटी संचालक द्वारा क्लिक करने व प्रोसेस करने के बाद उसके खाते से 6 लाख 14 हजार रुपए (Online fraud) कट गए। सोसायटी संचालक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटपरिया कॉलोनी नमनाकला निवासी विनोद कुमार सिंह सोसायटी का संचालन करता है। उसका बैंक ऑफ महाराष्ट्रा शाखा नमनाकला में बचत खाता है। 23 अपै्रल को उसके मोबाइल पर इंटरनेट बैंकिंग एप्प अपडेट कराने का लिंक (Online fraud) आया था।

उसने उक्त लिंक को क्लिक किया (Online fraud) और रजिस्टर किया। इसके बाद उसे 1 घंटे इंतजार करने को कहा गया। फिर उसके मोबाइल पर ओटीपी आने लगा। सोसायटी संचालक द्वारा किसी को ओटीपी नहीं बताया था। शाम लगभग 5 से 5.30 बजे के बीच 3 बार में खाते से 6 लाख 14 हजार रुपए कट गए।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमला: चिरमिरी से घूमने पहुंचे थे महिला पार्षद समेत 11 लोग, गोलियों की आवाज सुनकर लॉज की तरफ भागे

Online fraud: थाने में रिपोर्ट दर्ज

6 लाख 14 हजार रुपए ऑनाइन ठगी (Online fraud) के शिकार होने पर उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल बैंक को टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सोसायटी संचालक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 66 डी व 318 (4) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।