
ऑनलाइन ठगी रैकेट का भंडाफोड़! 12वीं पास हैकर समेत 6 गिरफ्तार, APK फाइल से हैक करते थे मोबाइल...(photo-patrika)
अंबिकापुर. सोसायटी संचालक के मोबाइल पर इंटरनेट बैंकिंग एप्प अपडेट कराने का लिंक आया था। उस लिंक को सोसायटी संचालक द्वारा क्लिक करने व प्रोसेस करने के बाद उसके खाते से 6 लाख 14 हजार रुपए (Online fraud) कट गए। सोसायटी संचालक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटपरिया कॉलोनी नमनाकला निवासी विनोद कुमार सिंह सोसायटी का संचालन करता है। उसका बैंक ऑफ महाराष्ट्रा शाखा नमनाकला में बचत खाता है। 23 अपै्रल को उसके मोबाइल पर इंटरनेट बैंकिंग एप्प अपडेट कराने का लिंक (Online fraud) आया था।
उसने उक्त लिंक को क्लिक किया (Online fraud) और रजिस्टर किया। इसके बाद उसे 1 घंटे इंतजार करने को कहा गया। फिर उसके मोबाइल पर ओटीपी आने लगा। सोसायटी संचालक द्वारा किसी को ओटीपी नहीं बताया था। शाम लगभग 5 से 5.30 बजे के बीच 3 बार में खाते से 6 लाख 14 हजार रुपए कट गए।
6 लाख 14 हजार रुपए ऑनाइन ठगी (Online fraud) के शिकार होने पर उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल बैंक को टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सोसायटी संचालक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 66 डी व 318 (4) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Published on:
24 Apr 2025 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
