30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अंतिम चरण पर ऑक्सीजन प्लांट का काम, गंभीर मरीजों के लिए बनेगी संजीवनी

Oxygen Plant: कोरोना काल (Corona period) में ऑक्सीजन की खपत को देखते हुए तैयार कराया जा रहा ऑक्सीजन प्लांट, बेड पर उपलब्ध होगा ऑक्सीजन (Oxygen)

less than 1 minute read
Google source verification
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अंतिम चरण पर ऑक्सीजन प्लांट का काम, गंभीर मरीजों के लिए बनेगी संजीवनी

Demo pic

अंबिकापुर. कोरोना काल में ऑक्सीजन (Oxygen) की खपत दो गुनी बढ़ी तो अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) का काम शुरू हा़े गया है। जल्द ही इसके बनकर तैयार होने की संभावना है। काम अंतिम चरण में है। इसके तैयार हो जाने से सिलेंडर ऑक्सीजन गैस की परेशानी दूर हो जाएगी।


अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कोरोना काल में कोविड मरीजों पर अधिक खपत हो रहे ऑक्सीजन को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट तैयार कराया जा रहा है।

सेंट्रलाइज ऑक्सीजन तैयार हो जाने से कोविड, आईसीयू व अन्य वार्ड के मरीजों को बेड पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध हो जाएगा। यह अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों (Serious patients) के लिए संजीवनी (Sanjivani) साबित होगी।


इमरजेंसी के लिए कुछ सिलेंडर स्टोर में रहेंगे
आपातकालीन स्थिति के लिए कुछ ऑक्सीजन सिलेंडरों को स्टोर में रखा जाएगा। ताकि कभी प्लांट में कुछ गड़बड़ी हो तो ऑक्सीजन की सप्लाई न रुके। मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो। फिलहाल अस्पताल में निजी कंपनी से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाकर काम चलाया जा रहा है।


पाइप लाइन से पहुंचेंगी मरीज के बेड तक
प्लांट के शुरू हो जाने से ऑक्सीजन के मामले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल आत्मनिर्भर हा़े जाएगा। सेंट्रल ऑक्सीजन प्लांट के जरिए गंभीर मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई हो पाएगी। इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता नहीं होगी। कई आर ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो जाने की स्थिति में मरीजों की जान चली जाती है।


प्लांट के लिए पहुंचे उपकरण
सेंट्रल ऑक्सीजन प्लांट का काम काफी तेजी से चल रहा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार जल्द ही प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए सीजीएमएससी द्वारा उपकरण खरीदी कर भेज दिए गए हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग