इस्तीफा देने के बाद राकेश गुप्ता ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका पालन मैं करता आया हूं। कांग्रेस पार्टी का जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत (Jila Panchayat) उपाध्यक्ष होना गर्व की बात है।
कोतवाली में आरक्षक की पिटाई मामले में आरोपी पार्षद को पार्टी ने किया निलंबित, खुलेआम घूम रहे आरोपी, मूकदर्शक बनी पुलिस
जिला पंचायत उपाध्यक्ष का दायित्व संभालने के साथ ही मैंने एक वर्ष उपरांत जिपं उपाध्यक्ष का पद छोड़ देने की घोषणा की थी। आज विधिवत कलेक्टर द्वारा नियुक्त विहीत पदधिकारी को इस्तीफा सौंप दिया।
उन्होंने पार्टी नेतृत्व, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Minister TS Singhdeo) एवं सभी वरिष्ठ जनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे कांग्रेस पार्टी (Congress Party) का जो भी निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा।
अखबार में छपी खबर टी-शर्ट पर प्रिंट कराकर सामान्य सभा में पहुंचे सांसद प्रतिनिधि, याद दिलाया ये वादा
ये रहे उपस्थितइस्तीफा सौंपने के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, राधा रवि, सरला सिंह, बालम दीना,अनिमा केरकेट्टा, बाखला, शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस के महामंत्री सैय्यद अख्तर हुसैन उपस्थित थे।