अंबिकापुर

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, कहा- मेरे लिए ये गर्व की बात

Resign: सरगुजा कांग्रेस (Surguja Congress) के जिलाध्यक्ष के पद पर आसीन हैं राकेश गुप्ता, एक साल पूर्व जिला पंचायत (Jila Panchayat) उपाध्यक्ष पद संभालने के दौरान ही की थी पद छोडऩे की घोषणा

less than 1 minute read
Jila Panchayat sub president resign

अंबिकापुर. जिला पंचायत सरगुजा के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने आज अपने पद से त्यागपत्र (resignation letter) दे दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह एवं कांग्रेस पक्ष के जिपं सदस्यों की उपस्थिति में राकेश गुप्ता ने विहीत पदाधिकारी को विधिवत इस्तीफे (Resign) की सूचना दी।


इस्तीफा देने के बाद राकेश गुप्ता ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका पालन मैं करता आया हूं। कांग्रेस पार्टी का जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत (Jila Panchayat) उपाध्यक्ष होना गर्व की बात है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष का दायित्व संभालने के साथ ही मैंने एक वर्ष उपरांत जिपं उपाध्यक्ष का पद छोड़ देने की घोषणा की थी। आज विधिवत कलेक्टर द्वारा नियुक्त विहीत पदधिकारी को इस्तीफा सौंप दिया।

उन्होंने पार्टी नेतृत्व, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Minister TS Singhdeo) एवं सभी वरिष्ठ जनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे कांग्रेस पार्टी (Congress Party) का जो भी निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा।


ये रहे उपस्थित
इस्तीफा सौंपने के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, राधा रवि, सरला सिंह, बालम दीना,अनिमा केरकेट्टा, बाखला, शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस के महामंत्री सैय्यद अख्तर हुसैन उपस्थित थे।

Published on:
03 Apr 2021 06:48 pm
Also Read
View All
Road accident: मिनी ट्रक की चपेट में आ गए बाइक सवार, सिर पर पहिया चढऩे से 1 युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

Liquor smuggling in Car: Video: प्रेस लिखी लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी, 1 गिरफ्तार, अंधेरे में एक फरार

FIR against retired DC: रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो पर एफआईआर, घर पर करा रहे थे धर्मसभा, हिंदू संगठन ने दी सूचना

Republic Day 2026: अंबिकापुर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व सूरजपुर में सांसद चिंतामणि करेंगे ध्वजारोहण

Knife attack: भाई का बदला लेने ऑनलाइन 1 फीट का मंगाया चाकू, फिर युवक के पेट में घोंपा, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

अगली खबर