Resign: सरगुजा कांग्रेस (Surguja Congress) के जिलाध्यक्ष के पद पर आसीन हैं राकेश गुप्ता, एक साल पूर्व जिला पंचायत (Jila Panchayat) उपाध्यक्ष पद संभालने के दौरान ही की थी पद छोडऩे की घोषणा
अंबिकापुर. जिला पंचायत सरगुजा के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने आज अपने पद से त्यागपत्र (resignation letter) दे दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह एवं कांग्रेस पक्ष के जिपं सदस्यों की उपस्थिति में राकेश गुप्ता ने विहीत पदाधिकारी को विधिवत इस्तीफे (Resign) की सूचना दी।
इस्तीफा देने के बाद राकेश गुप्ता ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका पालन मैं करता आया हूं। कांग्रेस पार्टी का जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत (Jila Panchayat) उपाध्यक्ष होना गर्व की बात है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष का दायित्व संभालने के साथ ही मैंने एक वर्ष उपरांत जिपं उपाध्यक्ष का पद छोड़ देने की घोषणा की थी। आज विधिवत कलेक्टर द्वारा नियुक्त विहीत पदधिकारी को इस्तीफा सौंप दिया।
उन्होंने पार्टी नेतृत्व, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Minister TS Singhdeo) एवं सभी वरिष्ठ जनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे कांग्रेस पार्टी (Congress Party) का जो भी निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
इस्तीफा सौंपने के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, राधा रवि, सरला सिंह, बालम दीना,अनिमा केरकेट्टा, बाखला, शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस के महामंत्री सैय्यद अख्तर हुसैन उपस्थित थे।