9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशासन ने इन 38 राइस मिलरों को जारी किया नोटिस, …तो किया जाएगा ब्लैक लिस्ट, काटी जाएगी बिजली

Rice millers: कस्टम मिलिंग (Custom milling) नही करने वाले राइस मिलर्स पर प्रशासन सख्त, 2 दिन में स्पष्टीकरण नहीं देने पर एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी

2 min read
Google source verification
rice millers

rice mill

अंबिकापुर. कलक्टर संजीव कुमार झा (Surguja Collector) द्वारा कई बार निर्देश देने में बावजूद अरवा चावल की कस्टम मिलिंग नही करने वाले जिले के 38 राइस मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 2 दिन के भीतर मिलरों को संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। स्पष्टीकरण नहीं देने वाले मिलरों के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है।


कलक्टर द्वारा जारी कारण बताओ सूचना में कहा गया है कि धान का उठाव कर एफसीआई में चावल जमा नहीं किया जा रहा है। अत्यंत धीमी गति से एफसीआई अरवा कस्टम मिलिंग का कार्य किये जाने से जिले को प्राप्त एफसीआई अरवा कस्टम मिलिंग लक्ष्य के निराकरण में अनावश्यक विलंब हो रहा है।

Read More: 9 राइस मिलों में छापा मारने पहुंचे डिप्टी कलक्टर व एसडीएम को मिला इतना कुछ कि उड़ गए होश, 2 मिल सील

बार-बार निर्देशित करने के बाद भी कस्टम मिलिंग के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। यह कृत्य छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश का उल्लंघन है।

अत: क्यों ना आपके फर्म को ब्लैक लिस्ट में दर्ज कर कस्टम मिलिंग के कार्य से पृथक करते हुए मिल के विद्युत कनेक्शन विच्छेद किया जाए। अपना स्पष्टीकरण दो दिवस के भीतर समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें अन्यथा एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

Read More: राइस मिल में काम करते मशीन की चपेट में आया मजदूर, चंद सेकंड में सिर हो गया धड़ से अलग


इन राइस मिलर्स को नोटिस जारी
अमन राइस मिल, अन्नपूर्णा राइस मिल, बालाजी एग्रो, बालाजी इंडस्ट्रीज, भगवती राइस मिल, विमल मोहन राइस मिल, बोलबम ट्रेडर्स, घनश्याम राइस मिल, जय अंबे राइस मिल, जय बालाजी राइस मिल, जय भवानी राइस मिल, जय दुर्गा फूड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जय जगदंबा राइस मिल,

जय माता दी फूड, जय माता दी गुड एंड खांडसारी उद्योग, कुबेर राइस मिल, मां दुर्गा राइस मिल, मां महामाया फूड प्रोडक्ट, महावीर एग्रो प्रोडक्ट, अग्रोहा राइस मिल, भगवती इंडस्ट्रीज, बीएम फूडस, दुर्गा राइस मिल, जय अम्बे एग्रोटेक, एसएस एग्रो, शारदा राइस मिल, शीतला मां एग्रो प्रोडक्ट,

श्री श्याम एग्रो इंडस्ट्रीज, श्री श्याम एग्रो प्रोडक्ट, नर्मदा एग्रो प्रोडक्ट, एस आर इंडस्ट्रीज, सांवरिया राइस इंडस्ट्रीज, शिवम फूड प्रोडक्ट, श्री जगन्नाथ एग्रो प्रोडक्ट, श्याम फूड प्रोडक्ट, विक्की राइस मिल, विजय श्री राइस मिल तथा विश्वनाथ पेडी प्रोसेस को नोटिस जारी किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग