
Accident
अंबिकापुर. रघुनाथनगर मिशन चौक के पास बुधवार की शाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उपचार के दौरान 5 साल के मासूम बेटे की मौत (Death in road accident) हो गई। जबकि पिता जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इधर बेटे की मौत से मां सदमे में है।
सरगुजा जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटवाही निवासी जय लाल अपने छोटे भाई तीजन व 5 साल के बेटे अभिमन्यू के साथ बाइक से लमगांव से घर लौट रहा था।
रास्ते में रघुनाथपुर मिशन चौक के पास ट्रक को ओवरटेक कर आगे निकलना चाह रहा था, इसी बीच सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में जयलाल व उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि तीजन को मामूली चोटें आईं।
पुत्र ने अस्पताल में तोड़ा दम
पिता-पुत्र को इलाज के लिए निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान अभिमन्यू की मौत (Son death) हो गई। वहीं जय लाल का इलाज चल रहा है। मासूम बेटे की मौत से परिजनों व गांव में मातम पसर गया है।
Published on:
12 Aug 2021 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
