
Collector meeting
अंबिकापुर. सड़क दुर्घटना से बचाव एवं सावधानी के संबंध में कलक्टर डॉ. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई।
कलक्टर ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सावधानीपूर्वक वाहन चालन के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों में चिन्हांकित ब्लैक-स्पॉट में सावधानी संबंधी रेडियमयुक्त संकेतक सड़क के किनारे लगवाएं।
इसके साथ ही खतरनाक मोड़ पर भी संकेतक एवं सावधानीयुक्त नारे लिखवाएं। उन्होंने कहा कि शहर के अन्दर बिना नम्बरों के वाहनों पर नियंत्रण हेतु परिवहन विभाग अभियान चलाकर नम्बर विहीन वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई करें। गौरतलब है कि सरगुजा में एनएच पर 11 ब्लैक स्पॉट हैं जहां अधिकांश दुर्घटनाएं होती हैं।
कलेक्टर ने कहा कि अम्बिकापुर-शिवपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नवनिर्माण में जहां-जहां पीक्यूसी के कार्य चल रहे हैं, वहां डायवर्सन रोड की पहचान हेतु 100 मीटर पहले ही संकेतक लगवाएं, ताकि वाहन चालक पहले से ही डायवर्सन के बारे में सतर्क हो जाएं और दुर्घटना की आशंका से मुक्त हो सके।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिया या कल्वर्ट निर्माण हेतु खुदाई हो रही है, उन स्थानों पर भी रेडियम युक्त संकेतक जरूर लगवायें। उन्होंने दुर्घटना के बाद हताहतों को समय पर प्राथमिक उपचार की सुविधा मुहैया कराने के लिए मेडिकल टीम को हमेशा सतर्क रहने के निर्देष दिये।
इसके साथ ही वाहन की व्यवस्था के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा तत्काल सेवा उपलब्ध कराने की बात कही। कलक्टर ने कहा कि पुलिस विभाग हेलमेट एवं अन्य यातायात नियमों के पालन की कार्रवाई तथा खतरनाक तरीके से वाहन चालन हेतु ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार, जिला पंचायत की अध्यक्ष फूलेश्वर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चन्देल, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अजय त्रिपाठी, निगम आयुक्त मनोज सिंह सहित परिवहन, शिक्षा, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
ये हैं 11 ब्लैक स्पॉट
सरगुजा जिले के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्गों पर 11 ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित किए गए हैं। इनमें अम्बिकापुर विकासखण्ड अन्तर्गत दरिमा मोड़, लुचकी घाट, लालमाटी, सांड़बार, मेण्ड्राकला, असोला तथा परसा, लखनपुर विकासखण्ड अन्तर्गत सिंगीटाना मोड़, लहपटरा चौक, जजगा मोड़ तथा सीतापुर विकासखण्ड अन्तर्गत मंगारी नाला पुल शामिल हैं।
स्कूल बसों में लगे स्पीड गवनर्स व कैमरा
कलक्टर ने निजी स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों के आवागमन हेतु उपयोग किए जा रहे वाहनों में सुरक्षा उपायों पर जोर देते हुए कहा कि सभी स्कूल बसों में स्पीड गवनर्स (चाल नियंत्रक) तथा सीसीटीवी कैमरा लगवाएं।
उन्होंने परिवहन विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूल वाहनों में पीले रंग की पेंट के साथ ही स्कूल प्रबंधन के मोबाइल नम्बर भी लिखवाएं, ताकि अधिक स्पीड एवं असुरक्षित तरीके से चलने वाले स्कूल वाहनों के संबंध में आमजन भी संबंधित स्कूल प्रबंधन को शिकायत कर सकें।
Updated on:
27 Mar 2019 03:35 pm
Published on:
27 Mar 2019 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
