6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत, सिर के बल गिरे सडक़ पर

Road accident: अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर सकालो में हुआ हादसा, पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार, गेहूं लेकर अंबिकापुर आ रहे थे दोनो ंयुवक

2 min read
Google source verification
Road accident

2 man death in road accident

अंबिकापुर. Road accident: प्रतापपुर थाना क्षेत्र निवासी 2 युवक स्कूटी पर सवार होकर शुक्रवार की शाम अंबिकापुर आ रहे थे। इसी दौरान प्रतापपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर ग्राम सकालो के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सिर के बल सडक़ पर गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।


सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माटीडांड़ निवासी शिवलाल कुम्हार पिता स्व. बालसाय 31 वर्ष अपने साथी नवल साय पिता मुला राम 30 वर्ष शुक्रवार की दोपहर स्कूटी पर गेहूं लेकर अंबिकापुर के लिए निकले थे।

शाम करीब 4 बजे वे अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर ग्राम सकालो स्थित डीपीएस स्कूल के समीप पहुंचे ही थे कि अंबिकापुर की ओर से तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सिर के बल सडक़ पर जा गिरे। गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Video: उधार के 5 हजार रुपए मांगने पर की थी युवक की हत्या, फिर पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दी थी लाश


पुलिस ने भिजवाया अस्पताल
घटनास्थल से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों का शव बरामद कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें: Video: पूर्व मंत्री भइयालाल बोले- आपका विधायक 4 महीने बाद फिर मेरे लिए ढोएगा दारू, विधायक का ये आया जवाब


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सडक़ हादसे में युवकों की मौत की सूचना पुलिस ने मोबाइल से उनके परिजनों को दी। परिजन तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। यहां युवकों का शव देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शनिवार की दोपहर पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया। दोनों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।