अंबिकापुर। शहर के बाबूपारा स्थित सूने मकान में चोरों (Theft in house) ने धावा बोला। चोरों ने नगद 80 हजार रुपए, बुलेट, कपड़े, जूते सहित सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। इस दौरान मकान मालिक सपरिवार ओडिशा गया था। पड़ोसी की सूचना पर मकान मालिक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
अशोक गढ़ावा शहर के बाबूपारा स्थित गौरव पथ का रहने वाला है। वह कुछ दिन पूर्व घर में ताला बंदकर सपरिवार ओडिशा गया था। शुक्रवार को पड़ोसी ने घर में चोरी (Theft in house) होने की जानकारी उसे मोबाइल पर दी।
सूचना पर पूरा परिवार वापस लौटा तो घर का ताला टूटा (Theft in house) हुआ था। घर के भीतर कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी खंगाल कर 80 हजार रुपए नकद, कपड़े, जूते व सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए थे।
घर में बुलेट व एक अन्य बाइक की चाबी टंगी थी। चोर बुलेट का लॉक खोलकर ले गए। इसके अलावा चोरों ने गुरुवार की रात मोहल्ले के ही राघवेंद्र यादव के घर भी चोरी (Theft in house) के नीयत से ताला तोड़ा, लेकिन चोरी नहीं कर पाए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस आरोपियों को पकडऩे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
Published on:
21 Jun 2025 08:36 pm