9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेक्सिको में बड़ी साजिश नाकाम, पुलिस मुठभेड़ में 7 अपराधी ढेर

मेक्सिको में पुलिस ने सात अपराधियों को मार गिराया है। जबकि दो लोग फरार होने में कामयाब रहे।

2 min read
Google source verification
police

मेक्सिको में बड़ी साजिश नाकाम, पुलिस मुठभेड़ में 7 अपराधी ढेर

मेक्सिको सिटीः मेक्सिको के एनकार्नेशियन डी डियाज में पुलिस के साथ मुठभेड़ में सात संदिग्ध अपराधियों को मार गिराया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मुठभेड़ उस समय हुई, जब जालिस्को स्टेट की पुलिस एनकार्नेशियन में गश्ती पर थी। जालिस्को स्टेट अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के मुताबकि, शुरुआती जांच से पता चला है कि जब पुलिस उनके पास पहुंची तो संदिग्धों के समूह ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलानी शुरू कर दी और सात संदिग्धों को मार गिराया गया जबकि दो बचकर भाग निकलने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ेंः पैसों के लिए यू ट्यूबर बना गुनहगार, डायरेक्टर बनने आए तीन छात्रों को तेजाब से गला दिया

पुलिस ने की घेराबंदी
स्थानीय पुलिस के अनुसार घटनास्थल के आस-पास के सभी इलाकों में घेराबंदी कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि फरार हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस हरसभंव प्रयास कर रही है। जालिस्को स्टेट अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने मीडिया को बताया कि संदिग्ध लोगों के इरादों को पुलिस ने नाकाम कर दिया। अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जाते।

ये भी पढ़ेंः मैक्सिको में तूफान से 13 लोगों की मौत

पहले भी हुए हैं हमले
कैरेबियाई रिजॉर्ट शहर कानकुन में जनवरी 2017 में अज्ञात लोगों ने सरकारी अभियोजक के कार्यालय पर हमला किया था जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। अगस्त 2017 में भी न्यू मैक्सिको की क्लोविस सिटी में लाइब्रेरी में अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी थी जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा मेक्सिको में इस तरह की कई घटनाएं अक्सर होती रही हैं लेकिन पुलिस लगातार हो रही घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हुई है।