दर्शन सिंह न्यूयार्क से कैलिफोर्निया के लिए जेट ब्ल्यू विमान से यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान उनका वीडियो बनाया गया। सहयात्रियों ने वीडियो बनाने के बाद उसे शेयर किया। नौ दिसंबर तक 39 सैकेंड के वीडियो को यूट्यूब पर 83,000 बार देखा गया। दर्शन सिंह ने जब खुद इस वीडियो को देखा तो वे आश्चर्यचकित रह गए। उनका मानना है कि यात्रा के दौरान सामने बैठे व्यक्ति ने यह हरकत की है।