
अमरीका: 10 साल बाद रेप के अपराधी को 'विवादित दवा' का इंजेक्श लगाकर दिया गया मृत्युदंड
वाशिंगटन। अमरीका में मृत्युदंड का एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के टेनेसी शहर में एक शख्स को दस साल जेल में रखने के बाद मौत का इंजेक्शन देकर मार दिया गया। बता दें कि जिस व्यक्ति को यह सजा दी गई, उस पर एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का दोष था।
लीथम इंजेक्शन लगाकर दी गई मृत्युदंड की सजा
आपको बता दें कि मौत की सजा पाने वाले इस व्यक्ति का नाम बिली रे इरिक है। इसे लीथम इंजेक्शन लगाकर मृत्युदंड की सजा दिया गया। बच्ची से दुष्कर और हत्या मामले में अमरीकी सर्वोच्च न्यायालय ने बिली की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसे मृत्युदंड की सजा दी गई।
2009 के बाद से ऐसी मौत पान वाला बिली पहला व्यक्ति
टेनेसी जेल के अधिकारियों के मुताबिक दोषी बिली ने मरने से पहले कहा 'आई एम रियली सॉरी... बस मैं इतना ही कहना चाहूंगा।'बिली की मौत पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेल अधिकारियों ने बताया कि उसे गुरुवार को स्थानीय समय 7.48 पर मृत्युदंड दिया गया। उन्होंने बताया कि 2009 के बाद से बिली पहला अपराधी है, जिसे टेनेसी में मृत्युदंड दिया गया है।
कोर्ट ने खारिज की माफी की अपील
बिली ने अपने द्वारा किए गए कृत्य पर अमरीकी सुप्रीम कोर्ट से माफी की अपील करते हुे फांसी की सजा पर रोक लगाने लगाने को कहा था। लेकिन कोर्ट ने उसकी कोई दलिल नहीं सुनी और सजा माफ करने से इनकार कर दिया।
Published on:
10 Aug 2018 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
