19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका: 10 साल बाद रेप के अपराधी को ‘विवादित दवा’ का इंजेक्शन लगाकर दिया गया मृत्‍युदंड

अमरीका में 10 साल बाद एक रेप के अपराधी को लीथम इंजेक्‍शन लगाकर मृत्‍युदंड की सजा दी गई। इस व्यक्ति पर 59 साल की उम्र में सात साल की लड़की के साथ रेप औप हत्या करने का आरोप था।

less than 1 minute read
Google source verification
america

अमरीका: 10 साल बाद रेप के अपराधी को 'विवादित दवा' का इंजेक्श लगाकर दिया गया मृत्‍युदंड

वाशिंगटन। अमरीका में मृत्युदंड का एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के टेनेसी शहर में एक शख्स को दस साल जेल में रखने के बाद मौत का इंजेक्शन देकर मार दिया गया। बता दें कि जिस व्यक्ति को यह सजा दी गई, उस पर एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का दोष था।

यह भी पढ़ें-यमन: सऊदी अरब के हवाई हमले में 43 की मौत, 64 घायल

लीथम इंजेक्‍शन लगाकर दी गई मृत्‍युदंड की सजा

आपको बता दें कि मौत की सजा पाने वाले इस व्यक्ति का नाम बिली रे इरिक है। इसे लीथम इंजेक्‍शन लगाकर मृत्‍युदंड की सजा दिया गया। बच्‍ची से दुष्‍कर और हत्या मामले में अमरीकी सर्वोच्च न्यायालय ने बिली की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसे मृत्‍युदंड की सजा दी गई।

यह भी पढ़ें-चीन: भारत समेत कई देशों को बेची गई नकली रैबीज वैक्सीन, मामला सामने आने पर मचा हड़कंप

2009 के बाद से ऐसी मौत पान वाला बिली पहला व्यक्ति

टेनेसी जेल के अधिकारियों के मुताबिक दोषी बिली ने मरने से पहले कहा 'आई एम रियली सॉरी... बस मैं इतना ही कहना चाहूंगा।'बिली की मौत पर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर जेल अधिकारियों ने बताया कि उसे गुरुवार को स्‍थानीय समय 7.48 पर मृत्‍युदंड दिया गया। उन्होंने बताया कि 2009 के बाद से बिली पहला अपराधी है, जिसे टेनेसी में मृत्‍युदंड दिया गया है।

यह भी पढ़ें-अर्जेंटीना: संसद में गर्भपात को कानूनी ठहराने वाला विधेयक खारिज, समर्थकों को धक्का

कोर्ट ने खारिज की माफी की अपील

बिली ने अपने द्वारा किए गए कृत्य पर अमरीकी सुप्रीम कोर्ट से माफी की अपील करते हुे फांसी की सजा पर रोक लगाने लगाने को कहा था। लेकिन कोर्ट ने उसकी कोई दलिल नहीं सुनी और सजा माफ करने से इनकार कर दिया।