29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली पर अब अमरीका में भी होगी छुट्टी! नेशनल हॉलिडे घोषित करने के लिए संसद में बिल पेश

Diwali Could Soon Be A National Holiday In America: दीपावली को अमरीका में जल्द ही नेशनल हॉलिडे घोषित किया जा सकता है। पिछले कुछ महीनों से इस बारे में चर्चा चल रही है, पर जल्द ही इस दिशा में कदम उठाया जा सकता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

May 27, 2023

diwali_in_america.jpg

Diwali in US

हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली (Deepawali/Diwali) सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है। इसे भारत की ही तरह दुनिया के कई देशों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इन देशों में अमरीका (United States Of America) भी शामिल है। अमरीका के कई शहरों में दीपावली मनाई जाती है। इतना ही नहीं, 2021 से अमरीका के न्यूयॉर्क (New York) में 3 दिवसीय ऑल अमेरिकन दीपावली का भी आयोजन किया जा रहा है। सिर्फ न्यूयॉर्क ही नहीं, अमरीका के दूसरे कई शहरों में भी उत्साह से दीपावली मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है। अमरीका में रहने वाले सिर्फ हिंदू ही नहीं, धीरे-धीरे अमरीकियों में भी दीपावली के लिए उत्साह बढ़ रहा है। ऐसे में जल्द ही अमरीका में दीपावली को लेकर एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है।


दीपावली पर अब अमरीका में भी होगी छुट्टी

दीपावली पर अब हर साल अमरीका में भी छुट्टी करने की तैयारी है। पिछले कुछ महीनों से अमरीका में दीपावली को नेशनल हॉलिडे घोषित किए जाने की बात चल रही है। हाल ही में इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।

संसद में बिल हुआ पेश

हाल ही में अमरीका की संसद (अमरीकी कांग्रेस) में दीपावली को नेशनल हॉलिडे घोषित करने के लिए बिल पेश किया गया। यह बिल संसद में एक बड़े लॉमेकर (कानून निर्माता) ने पेश किया, जिसका अमरीका में कई समुदायों ने स्वागत किया। अमरीका की सांसद ग्रेस मेंग (Grace Meng) ने भी मीडिया में बात करते हुए बताया कि दीपावली का त्यौहार दुनियाभर में सबसे अहम दिनों में से एक है। अमरीका के कई शहरों में भी दीपावली काफी अहम है और कई परिवार इसे मनाते हैं।


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के हेल्थ मिनिस्टर ने लगाया इमरान खान पर ड्रग्स के इस्तेमाल का आरोप, पीटीआई की एक्शन की तैयारी

The Diwali Day Act

अमरीका में The Diwali Day Act नाम से दीपावली को नेशनल हॉलिडे घोषित करने के कानून का बिल पेश किया गया है। इस बिल को जब संसद में सांसदों द्वारा पास कर दिया जाएगा और राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) द्वारा इस पर हस्ताक्षर कर दिए जाएंगे, तब यह कानून बन जाएगा। इसके बाद दीपावली अमरीका में 11वां फेडरल नेशनल हॉलिडे बन जाएगा।

यह भी पढ़ें- अमरीका पर है 260 लाख करोड़ का कर्ज़! क्या है वजह, डिफॉल्ट से बचने के उपाय और संभव परिणाम?