वॉशिंगटन। एक अमरीकी कोर्ट ने फॉक्स चैनल की स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एरन एंड्रयू का न्यूड वीडियो बनाने वाले होटल मालिक पर 350 करोड़ रुपए(55 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया है। 2008 में उनका पांच मिनट का न्यूड क्लिप लीक हुआ था। एरन ने एक होटल मालिक पर वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए 470 करोड़ रुपए (75 मिलियन डॉलर) का केस दायर किया था।दो हफ्ते चली सुनवाई के बाद ज्यूरी ने सोमवार को फैसला सुनाया। ज्यूरी ने बैरेट और होटल कंपनी को जिम्मेदार ठहराया।
होटल ओनर ने क्लिप को किया था ऑनलाइन शेयर
गवाही के दौरान एरन ने बताया कि होटल में रुकने के दौरान होटल ओनर माइकल बैरेट ने उसका वीडिया बना लिया था। एरन के मुताबिक, उस दौरान वह ईएसपीएन में काम करती थीं। एरन के मुताबिक, इस हरकत से उसे सदमा लगा। अब वो किसी भी होटल में रुकने से पहले रूम्स और बाथरूम में हिडेन कैमरे जरूर चैक करती है। होटल ओनर ने इस क्लिप को ऑनलाइन शेयर कर दिया था। दो हफ्ते चली सुनवाई के बाद ज्यूरी ने सोमवार को फैसला सुनाया। ज्यूरी ने बैरेट और होटल कंपनी को जिम्मेदार ठहराया।
कौन हैं एरन एंड्रूय?
37 साल की एरन फॉक्स स्पोर्ट्स में रिपोर्टर हैं। वो डांसिंग विद द स्टार्स शो की को-होस्ट भी हैं। इससे पहले वो ईएसपीएन में कॉलेज गेम डे और एबीसी नेटवर्क के गुड मॉर्निंग अमेरिका शो को भी होस्ट चुकी हैं।
एफबीआई की इन्वेस्टिगेशन में यह भी सामने आया कि स्टॉकर पहले भी नैशिवल और ओहियो के होटल्स में चोरी-छुपे वीडियोज बनाकर इन्हें ऑनलाइन पोस्ट कर चुका है।