20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका: रैपर ट्रिपल एक्स की हत्या मामले में चार लोग दोषी करार

अमरीकी रैपर जासेह ड्वायने ऑनफ्रॉय की फ्लोरिडा में 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई

2 min read
Google source verification
XXX

अमरीका: रैपर ट्रिपल एक्स की हत्या मामले में चार लोग दोषी करार

लॉस एंजेलिस। रैपर ट्रिपल-एक्स-टेंटेशियन हत्याकांड में अदालत का फैसला आ चुका है। चार लोगों को इस हत्याकांड के लिए दोषी माना गया है। फ्लोरिडा के ब्रावोर्ड काउंटी में एक भव्य जूरी द्वारा चार पुरुषों को रैपर ट्रिपल-एक्स-टेंटेशियन की हत्या का दोषी ठहराया गया। स्थानीय खबर के मुताबिक, चार लोगों को रैपर ट्रिपल-एक्स-टेंटेशियन पर घातक गोलीबारी मारकर हत्या को दोषी करार दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 22 वर्षीय डेड्रिक देवन्शहे विलियम्स और 22 वर्षीय माइकल बोटवाइट को गोलीबारी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया। ट्रेवॉन न्यूजोम (20), और रॉबर्ट एलन (22) को भी अभियोग में नामित किया गया था।

यह भी पढ़ें: बर्फीली पहाड़ियों में चमत्कारः 50 साल पहले क्रैश हुए वायुसेना के विमान में सुरक्षित मिला जवान का शव

18 जून को हुई थी रैपर की हत्या
ट्रिपल एक्स टेंटेशियन के नाम से मशहूर अमरीकी रैपर जासेह ड्वायने ऑनफ्रॉय की फ्लोरिडा में 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई। 20 साल टेंटेशियन की मौत पर पुलिस ने बताया था कि शाम चार बजे के करीब ब्रोवर्ड काउंटी के एक मोटर स्पोर्ट्स स्टोर के बाहर एसयूवी पर सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने उन पर गोली चलाई और घटनास्थल से फरार हो गए। लुई वीटन बैग चोरी करने के बाद संदिग्ध भाग गए। अधिकारियों का कहना है कि उसमें 50,000 रुपए रखे थे। विवादों में घिरे रहने वाले टेंटेशियन के "बैड व्याइस फारेवर", "फ्री एक्स" नामक एलबम और "सैड" व "चेंजेज आदि गीत काफी मशहूर हुए थे। टेंटेशियन पर अपनी गर्भवती महिला मित्र पर घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के मुकद्दमे भी चल रहे थे।बता दें कि उनकी मौत के बाद काफी लोगों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी थी। केन वेस्ट, टियागा और बिग सीन समेत कई कलाकारों ने टेंटेशियन की मौत पर शोक व्यक्त किया था। वहीं आम लोगों ने भी सोशल मीडिया पर टेंटेशियन को उनके गाने के लिए धन्यवाद कहा

अमेरिका के मंत्री ने चीन में धार्मिक स्वतंत्रता पर उठाया सवाल!