17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईंट-पत्थर से हमला कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

शव के पास मिलीं शराब की वाटल, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

2 min read
Google source verification
news

ईंट-पत्थर से हमला कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रेहटी/सीहोर. ग्राम आमदो के प्रतीक्षालय में एक युवक की खून से सनी लाश मिलने से कोहराम मच गया। कुछ देर में लौटने का कहकर युवक गुरुवार को घर से निकला था। घर वालों को क्या पता था कि वह दोबारा घर पर कभी नहीं लौटेगा। खुश मिजाज युवक की निर्ममता से हत्या लोगों के गले नहीं उतर रही है।

शुक्रवार की सुबह ग्राम आमदो में ग्रामीणजन बस का इंतजार करने यात्री प्रतीक्षालय के पास खड़े थे। इस दौरान प्रतीक्षालय में एक युवक की खून से सनी लाश मिलने से कोहराम मच गया। चेहरे और पहनावे से युवक अच्छे घर का लग रहा था। शव मिलने की सूचना आसपास के क्षेत्र में तेजी से फैल गई। युवक को ईंट, पत्थर से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था।

हमले में सिर में गंभीर चोट आने के कारण ही उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी बुदनी एसएन चौधरी, थाना प्रभारी रजनीकांत दुबेे, एसआई पूजा सिंह राजपूूत घटनास्थल पर पहुंचे। युवक के हाथ पर नितिन लिखा हुआ था। पहचान को लेकर जब छानबीन की गई तो मृतक की शिनाख्त रेहटी निवासी ३५ वर्षीय नितिन उर्फ छोटा पोंटिंग पिता अमर सिंह चौहान के रूप में हुई है।

खुश मिजाज था मृतक नितिन

लोगों की माने तो मृतक काफी खुश मिजाज था हर समय लोगों के साथ खुश रहना उसकी अपनी पहचान थी। हत्या किसी के भी गले नहीं उतर रही है। रेहटी पुलिस को हत्या के मामले में फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगे है। हालांकि पुलिस को घटनास्थल से दारू की बोतलें मिली हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शराब का सेवन करने के बाद किसी से विवाद की स्थिति बनी होगी।

पुलिस के लिए यह बात पहेली बनी है कि रेहटी से १३ किलोमीटर दूर अकेला गया था या साथ कोई ओर भी था। पुलिस मोबाइल नंबर सहित अनेक पहलुओं पर हत्या का रहस्य से पर्दा उठाने काम कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

इनका कहना है

जल्द ही इस केस का खुलासा हो सकेगा। हालांकि थाना प्रभारी का तबादला राजगढ़ हो गया और उन्हें बुधवार को रिलीव भी कर दिया है, लेकिन मर्डर केस होने के कारण एसपी राजेश सिंह चंदेल ने उन्हें एक दिन के लिए रोका है।

रजनीकांत दुबेे, थाना प्रभारी