18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका

Video: अमरीका की सड़कों पर घूम रहा था किम जोंग, ट्रंप से मिलने पहुंता तो गार्ड ने भगाया!

अमरीका की सड़कों पर चलने वाले लोग उस वक्त हैरान हो गए जब उन्होंने सड़क पर उत्तर कोरिया के सनकी तानशाह 'किम जोंग उन' को टहलते हुए देखा।

Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Oct 27, 2017

नई दिल्ली। अमरीका की सड़कों पर चलने वाले लोग उस वक्त हैरान हो गए जब उन्होंने सड़क पर उत्तर कोरिया के सनकी तानशाह ‘किम जोंग उन’ को टहलते हुए देखा। कुछ लोगों ने उसके साथ फोटो खिंचवाई को कुछ ने उसे रॉकेट मैन कहकर पुकारा। करीब 10 घंटे तक अमरीकी की सड़कों और मेट्रो में सफर करने के बाद ‘किम जोंग उन’ को अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने का मन हुआ तो वो ट्रंप टावर पहुंच गया लेकिन सिक्योरिटी वालों ने रिसेप्शन एरिया में ही रोक दिया।


दरअसल अमरीका के एक प्रैंक ग्रुप Qpark ने इस प्रैंक को किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर शेयर करते यह वीडियो वायरल हो गया। प्रैंक में एक शख्स किम जोंग की तरह कपड़े पहने हुए है। उसका हेयर स्टाइल और पूरा गेटअप किम से मिलता है। इतना ही नहीं नकली किम के साथ उसका एक बॉडीगार्ड भी है जो दक्षिण कोरिया सेना की वर्दी में है।