वाशिंगटन। अमरीका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव होने में अब बस कुछ ही महीने शेष रह गए हैं और राष्ट्रपति ट्रंप चुनावी मूड में आ गए हैं। गुरुवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी पर कई आरोप लगाए तो वहीं चीन को लेकर भी गरम तेवर दिखाया।
कश्मीर विवाद पर पाक की नई चाल, अमरीका से कहा- वार्ता के लिए भारत को मनाएं
ट्रंप ने एक बार फिर से चीन से वस्तुओं के आयात पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की। नया टैरिफ 1 सितंबर से प्रभावी होगा। इसके अलावा अफगानिस्तान को लेकर भी अपनी राय रखी। अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दौहराई। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी हर दिन देश के विकास के लिए काम कर रही है।