23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

America: गुरुद्वारे के बाहर भारतीय युवक को गोलियों से भूना

मरने वाले सिख युवक का नाम राज उर्फ गोल्डी है। वो उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले थे। अब उनके परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Sikh youth shot dead outside Gurudwara in America

Sikh youth shot dead outside Gurudwara in America

अमेरिका (America) में भारतीयों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले भारतीय छात्रों की मौत की खबरों ने पूरे देश के चिंता में डाला हुआ था, तो अब फरवरी महीने में दूसरी बार भारतीय की हत्या कर दी गई। अमेरिका के अलबामा राज्य में ये वारदात हुई, जब यहां स्थित गुरुद्वारे के बाहर सिख कीर्तन समूह के सदस्य सिख युवक राज उर्फ गोल्डी को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। गोली से छलनी राज की मौके पर ही मौत हो गई।

6 महीने पहले ही आए थे अमेरिका

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) के रहने वाले गोल्डी अमेरिका में 6 महीने पहले ही आए थे। वो यहां के गुरुद्वारे में कीर्तन करने वाले समूह का हिस्सा बने थे। राज के भाई गुरप्रीत सिंह का कहना है कि हमें तो यहां पता ही नहीं था उनके भाई की हत्या हो गई है, उन्हें तो उनके रिश्तेदारों के जरिए ये सूचना मिली। हम बहुत परेशान हैं, समझ में नहीं आ रहा कि किसी ने क्यों उनके भाई को मारा होगा, उनका भाई तो बेहद मिलनसार और अच्छा व्यक्ति था, उनकी तो किसी से दुश्मनी भी नहीं हो सकती थी। फिर भी ये सब हुआ, हम भारत और अमेरिका की सरकार से न्याय की मांग करते हैं।

हत्या के 5 दिन बाद भी नहीं आया शव

गुरप्रीत का कहना है कि अभी तक उन्हें उनके भाई राज का शव तक नहीं मिला है, हम लगातार अमेरिकी दुतावास से संपर्क साध रहे हैं, कि किसी तरह उनके भाई का शव यहां भिजवा दें, लेकिन हत्या के 5 दिन बाद भी कुछ नहीं हो पाया है, इसलिए हम बहुत परेशान हैं।

नस्ल विरोधी गतिविधि हो सकती है ये हत्या

इधर अमेरिका की पुलिस का कहना है कि राज की हत्या हेटक्राइम का मामला भी हो सकता है। बीते कुछ समय में ये देखने को मिला है कि अमेरिका में नस्ल विरोधी गतिविधियां काफी बढ़ गई है। लगातार हो रही भारतीय छात्रों की हत्या और अब ये मामला इस का ही उदाहरण हो सकता है। हालांकि जांच चल रही है, रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकेगा।