28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिछले 4 दिन के अंदर एक और फेमस पोर्न स्टार की रहस्यमयी मौत, इंडस्ट्री की थी उभरता हुआ चेहरा

यूरी लव की दोस्त ने बताया कि ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से उसकी मौत हुई है, लेकिन अभी ये पता नहीं चल सका है कि आखिर ऐसा यूरी ने क्यों किया

2 min read
Google source verification
Yurizan Beltran

लॉस एंजेलिस: पिछले कुछ दिनों में पोर्न इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। पोर्न इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस की रहस्यमयी मौतों का सिलसिला जारी है। हाल ही में पोर्न इंडस्ट्री की सबसे फेमस मॉडल August Ames ने आत्महत्या कर ली थी और अब इसी क्रम में एक और पोर्न स्टार की रहस्यमयी मौत हो गई है। 31 साल की Yurizan Beltran जिन्हें प्यार से इंडस्ट्री में यूरी लव के नाम से भी जानते थे। यूरी का शव लॉस एंजेलिस स्थित उनके फ्लैट से बरामद हुआ है। अगस्त एम्स की मौत के बाद ये खुलासा हुआ था कि उन्हें लगातार ट्रॉल किया जा रहा था, जिस वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली।

दोस्त ने बताया ड्रग्स का लिया था ओवरडोज
हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या। लेकिन अचानक मॉडल्स की मौत की वजह से पोर्न इंडस्ट्री सकते में हैं। यूरी की मौत रहस्यमयी तरीके से हुई है। हालांकि यूरी की एक दोस्त ने बताया है कि ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से ये मौत हुई है।

मौत की वजह का नहीं चला पता
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, यूरी के साथ काम करने वालीं निकी मिलो ने बताया- ''भारी मन से ये बताना पड़ रहा है कि पोर्न इंडस्ट्री ने एक और फैमिली मेंबर खो दिया है। 31 साल की यूरी लव की मौत हो चुकी है। उनकी मौत ड्रग्स के ओवर डोज से हुई है, बेड पर उनकी लाश मिली जहां पास में कई पिल्स पड़ी हुई थीं.'' लेकिन इसके पीछे क्या कारण है इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

वेटर की नौकरी से आई थी पोर्न इंडस्ट्री में
आपको बता दें कि यूपी पोर्न इंडस्ट्री की उभरती हई स्टार थीं। उन्होंने बहुत कम समय में इस इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा ली थी। यूरी का जन्म 2 नवंबर 1986 को कैलिफोर्निया में हुआ था। यूरी ने साल 2004 में इस इंडस्ट्री में कदम रखा था। इससे पहले वो अपना कॉलेज खत्म करने के बाद रेस्टोरेंट में वेट्रेस का काम करने लगीं, जिसके बाद वो एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ीं। 18 साल की उम्र में फेमस मैग्जीन पेंटहाउस ने उन्हें न्यूड फोटोशूट के लिए साइन किया। जिसके बाद कई एडल्ट वेबसाइट के साथ उन्होंने काम किया। यूरी ने अभी तक 117 पोर्न मूवीज में काम किया है।