
अमरीका: 2020 में राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगी पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन
वाशिंगटन। अमरीका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव 2020 में होने वाले हैं और उसको लेकर अभी से ही नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पूर्व अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने एक बड़ा बयान दिया है। हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वह 2020 राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह राजनीति से जुड़े मसलों पर अपनी बात रखती रहेंगी और उन मुद्दों के लिए आवाज बुलंद करती रहेंगी जिन पर वह भरोसा करती हैं।
राजनीति मामलों पर अपनी बात रखती रहूंगी: हिलेरी क्लिंटन
बता दें कि हिलेरी क्लिंटन ने एक मीडिया चैनल को सोमवार को साक्षात्कर देते हुए कहा कि वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव नहीं लडेंगी। साक्षात्कार में हिलेरी ने कहा, "मैं इस चुनाव के लिए नहीं लड़ूंगी, लेकिन मैं उन मुद्दों के लिए अपनी बात रखती रहूंगी और खड़ी होती रहूंगी, जिनमें मैं विश्वास रखती हूं।" उन्होंने कहा, "मैं बताना चाहती हूं कि लोग यह जान लें कि मैं अपनी बात कहती रहूंगी। मैं कहीं नहीं जा रही हूं।" जब हिलेरी से पूछा गया कि क्या वह गवर्नर, मेयर या किसी निवार्चित पद के लिए फिर से खड़े होने पर विचार करेंगी, हिलेरी ने कहा, "मुझे नहीं लगता।" उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि उन्हें न्यूयॉर्क में रहना पसंद है और उन्होंने राज्य की सीनेटर के रूप में जो समय बिताया है उसके लिए वह आभारी हैं। हिलेरी क्लिंटन की इन टिप्पणियों से उन अटकलों पर विराम लग गया है कि वह 2020 राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हैं। बता दें कि हिलेरी 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार थीं। लेकिन रिपबल्किन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से हार गईं थी।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.
Updated on:
06 Mar 2019 07:03 am
Published on:
06 Mar 2019 04:50 am

बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
