scriptUS Presidential Election: पत्नी मेलानिया ने डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की, कहा-योद्धा की तरह उभरे | Wife Melania praised Donald Trump, said - emerged like a warrior | Patrika News

US Presidential Election: पत्नी मेलानिया ने डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की, कहा-योद्धा की तरह उभरे

locationनई दिल्लीPublished: Oct 28, 2020 11:18:32 am

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

मेलानिया ने कहा ‘ ट्रंप (Donald Trump) देश से प्रेम करते हैं और आप लोगों के लिए प्रतिदिन संघर्ष करते हैं।’
कहा, परिवार की प्रार्थनाएं और संवेदनाएं सभी के साथ मौजूद हैं

Donald Trump and Melania trump
वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में अब पांच दिन शेष रह गए हैं। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप लगातार प्रचार के लिए रैलियां कर रहे हैं। इस दौरान पत्नी मेलानिया ट्रंप अपने पति के लिए चुनाव प्रचार में शामिल हुईं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अमरीका के लोगों का मनोबल कोरोना वायरस से ज्यादा शक्तिशाली है और राष्ट्रपति एक योद्धा हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। ट्रंप का इलाज एक सैन्य अस्पताल हुआ। बीमारी से उभरने के बाद ट्रंप का कहना है कि वह पहले से ज्यादा बेहतर महूसस कर रहे हैं।
Corona Vaccine की पहली पीढ़ी सभी के लिए असरदार नहीं, यूके टास्कफोर्स ने जताई चिंता

मेलानिया ने कहा, ‘डोनाल्ड एक योद्धा हैं। वह अपने देश से प्रेम करते हैं और आप लोगों के लिए प्रतिदिन संघर्ष करते हैं।’ मेलानिया ने कहा,’इतिहास में पहली बार, इस देश के नागरिकों ने सोशल मीडिया के जरिए रोजना अपने राष्ट्रपति से जड़े रहे। उनसे सीधा संवाद किया। वह अपनी बात इस तरह से लोगों के सामने रखते हैं कि लोगों तक उनके विचार सामने आए। कभी-कभी हम उससे सहमत नहीं होती लेकिन उनके लिए यह अहम है कि वह उन लोगों से सीधा संवाद कर सकें, जिनके लिए वह काम कर रहे हैं।’
परिवार की प्रार्थनाएं और संवेदनाएं

पेंसिल्वेनिया राज्य में पहली बार सार्वजनिक रैली में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें न केवल एक मरीज बल्कि’चिंतित मां और पत्नी के तौर पर भी कोविड-19 के प्रभावों का प्रत्यक्ष अनुभव हुआ है। मेलानिया ने कहा, वे जानती हैं कि इस शांत दुश्मन ने बहुत से लोगों की जान ले ली है। इस कठिन समय में उनके परिवार की प्रार्थनाएं और संवेदनाएं सभी के साथ मौजूद हैं।’
अप्रत्याशित चुनौती

उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि अमरीका के लोगों का मनोबल इस वायरस से अधिक शक्तिशाली है। हमने यह साबित कर दिया है कि इस अप्रत्याशित चुनौती से निपटने के लिए हम सक्षम हैं। हम यह करके दिखाएंगे।
कोरोना संक्रमित रहे चीन के डॉक्टर Yi Fan की त्वचा रंग लौटा, बोले- इस वजह से काला पड़ा

सहायता करनी चाहिए

अनिश्चितता के इस समय में सभी को आगे आकर सहायता करनी चाहिए। मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं। सरकार अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले- शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों और बहुत से अन्य लोगों के प्रति मेरा और मेरे पति का आभार।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो