8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीपीआरओ श्रेया मिश्रा के समर्थन में उतरा अखिल भारतीय ब्राह्मण परिवार, रंगे हाथों हुई थीं गिरफ्तार

All India Brahmin family came out in support of DPRO Shreya Mishra- उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पिछले दिनों घूस लेते रंगे हाथों पकड़ी गईं डीपीआरओ श्रेया मिश्रा के समर्थन में अलग-अलग संगठन सामने आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
All India Brahmin family came out in support of DPRO Shreya Mishra

All India Brahmin family came out in support of DPRO Shreya Mishra

अमेठी. All India Brahmin family came out in support of DPRO Shreya Mishra. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पिछले दिनों घूस लेते रंगे हाथों पकड़ी गईं डीपीआरओ श्रेया मिश्रा के समर्थन में अलग-अलग संगठन सामने आ रहे हैं। इन संगठनों का कहना है कि श्रेया मिश्रा को साजिश के तहत फंसाया गया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिवार संगठन के लोगों ने डीपीआरओ को निर्दोष बताते हुए साजिश के तहत फंसाने की बात कहते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया है।

क्या है पूरा मामला

पिछले दिनों बाजार शुक्ल ब्लॉक में कार्यरत सफाई कर्मी की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने जिले में कार्यरत डीपीआरओ श्रेया मिश्रा को 30 हजार रुपये की घूस लेते ट्रैप किया था। ट्रैप करने के बाद गौरीगंज थाने में केस दर्ज कराते हुए टीम उन्हें अपने साथ गोरखपुर ले गई जहां उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। मगर डीपीआरओ की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। उधर, कार्रवाई के बाद डीपीआरओ के बचाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी संगठन, पंचायत सचिव संगठन, किसान संगठन के साथ स्थानीय लोगों लगातार ज्ञापन दे कर दोषमुक्त करने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण परिवार डीपीआरओ के बचाव में उतर आया। संगठन के बैनर तले लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर शिकायतकर्ता सफाईकर्मी को धोखेबाज व फ्रॉड बताते हुए साजिशन डीपीआरओ को फंसाने की बात कही। कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन दिया है।

डीपीआरओ पर दर्ज केस वापस करने की मांग

ज्ञापन में कहा गया है कि शिकायतकर्ता सफाई कर्मी पद फ्रॉड का केस दर्ज हो। साजिश के तहत शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने डीपीआरओ पर दर्ज केस वापस लेते हुए दोषमुक्त करने की मांग की है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष शास्त्री, रमांकांतमिश्र, राजकुमार तिवारी, आशीष पांडेय, बृजेश तिवारी, विकास मिश्र व प्रदीप तिवारी समेत बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: विजिलेंस के छापेमारी में घूस लेते रंगे हाथों पकड़ी गईं डीपीआरओ श्रेया मिश्रा

ये भी पढ़ें:यूपी एटीएस की बड़ी कामयाबी! जबरन धर्मांतरण कराकर मुस्लिम बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार, पूरे यूपी में फैला है जाल