
रायबरेली पहुंचे मृतकों के शव
अमेठी में परिजनों की हत्या के बाद चारों शव का पोस्टमार्टम हुआ और फिर शव को उनके शव को पैतृक गांव लाया गया। एक साथ चार लाश देखने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। ये भयावह दृश्य देखने के बाद हर किसी की आंखों से आंसू आ गए। इस घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया। मृतक के घरवालों ने इस हत्याकांड के दोषी के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की।
सुनील कुमार के पिता रामगोपाल ने कहा कि हत्यारे का भी वही हश्र होना चाहिए जो मेरे परिवार का हुआ है। जिस तरह मेरा बेटा चला गया, उसी तरह मेरे बेटे के हत्यारे को भी जाना चाहिए। बेटे की मौत के बाद पिता पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पिता ने बताया कि उनका बेटा घर में अकेला कमाने वाला था। रामगोपाल की शिकायत पर पुलिस ने सुनील, पत्नी पूनम और उनकी दो बेटियों की हत्या के आरोप में रायबरेली निवासी चंदन वर्मा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मृतक शिक्षक सुनील कुमार के पिता रामगोपाल से फोन पर बात की और दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने पीड़ित परिजनों की हरसंभव सहायता करने और उन्हें मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया। अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रामगोपाल की राहुल गांधी के से बात कराई।
Updated on:
04 Oct 2024 04:31 pm
Published on:
04 Oct 2024 03:54 pm

बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
