
Bus rahul
अमेठी. पांचवें चरण में अमेठी लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीनों को जमा करने जा रहे कर्मिचारियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। इसमें एक की मौत हो गई, वहीं दर्जन भर लोग घायल हो गए। जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है।
यह है मामला-
शाम 6 बजे मतदान खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टी के कर्मचारी 7 मशीनों को लेकर बस से जिला मुख्यालय जा रहे थे। वे वहां यह मशीने जमा कर पाते, इससे पूर्व वहां से 5 किलोमीटर पहले ही गौरीगंज थाना क्षेत्र के नेता रोड पर उनकी बस पलट गई। यह सभी मतदान पर ड्यूटी कर के लौट रहे थे। ईवीएम मशीनें जमा करने के बाद वे अपने-अपने घर जाने वाले थे। इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई वहीं करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
अमेठी में स्मृति ने बूथ कैपचरिंग की शिकायक की-
आपको बता दें कि मंगलवार को अमेठी लोकसभा क्षेत्र में बूथ कैपचरिंग का मामला भी सामने आया था। भाजपा से सांसद स्मृति ने इसकी जानकारी होते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी। इसको लेकर काफी सियासत भी हुई। कांग्रेस से सांसद व सुल्तानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी संजय सिंह ने स्मृति पर माहौल बनाने का आरोप भी लगाया। वैसे वीवीआईपी सीट कही जाने वाले अमेठी में 53.2 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Updated on:
06 May 2019 10:44 pm
Published on:
06 May 2019 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
