
मांगा आवास तो मिला जवाब, 'पाकिस्तान लगा है आपकी सेवा में'
अमेठी. कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के वीवीआईपी लोकसभा क्षेत्र अमेठी पिछले कुछ दिनों से सरकारी अफसरों की तानाशाही को लेकर सुर्खियों का पात्र बना हुआ है। हाल ही में अमेठी के डीएम रहे प्रशांत शर्मा को उनके व्यव्हार के कारण हटाया गया। अब ब्लॉक अधिकारी का कारनामा सामने आया है। दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम न होने पर पीड़ित ने शासन से शिकायत किया, तो जांच आख्या रिपोर्ट में बीडीओ शाहगढ़ ने लिखा 'पाकिस्तान लगा है आपकी सेवा में'। यह जवाब मिलने के बाद विरोध बढ़ गया। शिकायतकर्ता ने मुख्य सचिव और डीएम को पत्र भेजकर भूख हड़ताल पर बैठने की स्वीकृत मांगी।
भूख हड़ताल की चेतावनी
शाहगढ़ ब्लॉक के समसेरिया गांव निवासी जगदीश गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण योजना की सूची में नाम नहीं दर्ज होने की शिकायत शासन में की थी। इस मामले में शासन से दिसम्बर 2018 में रिपोर्ट मांगी गई। बीडीओ ने इसी साल 5 जनवरी को आख्या रिपोर्ट में जवाब दिया कि पाकिस्तान लगा है आपकी सेवा में। जब शिकायत फिर की गई तो दोबारा वही रिपोर्ट लगा कर भेज दी गई। इसके बाद विवाद बढ़ गया और अब इस रिपोर्ट की शिकायत करते हुए शिकायतकर्ता ने मुख्य सचिव और डीएम को पत्र भेजकर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी।
पीड़ित जगदीश ने बताया कि मुसाफिरखाना कोतवाली में तैनात दरोगा अशरफ अली खान प्रधान के कहने पर परेशान कर रहे। उसने बताया कि शौचालय निर्माण में ग्राम सचिव ने कुछ व्यक्तियों को 18 हजार रुपए दिए हैं। उनके साथ धोखा किया जा रहा है इसलिए मुख्य सचिव और डीएम को पत्र भेजकर भूख हड़ताल पर बैठने की स्वीकृत मांगी है।
Updated on:
23 Dec 2019 05:24 pm
Published on:
23 Dec 2019 05:22 pm

बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
