
स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे से पहले मिली बुरी खबर, सपा ने दिया बड़ा झटका...
अमेठी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आगमन से पहले ही अमेठी में पोस्टर वॉर हो गया। अमेठी में कई जगह पर स्मृति ईरानी वापस जाओ के पोस्टर्स लगे हैं। जिले के 20 अलग-अलग प्रमुख मार्गों पर एक पोस्टर लगाया गया है। अमेठी की दीवारों पर लगे इन पोस्टरों पर लिखा गया है कि 'गुजराती ईरानी वापस जाओ।'
आपको बता दें कि उक्त पोस्टर समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जयसिंह प्रताप यादव के द्वारा लगवाए गए हैं। जिस पर उन्होंने लिखा है कि आपके राज्य गुजरात में उत्तर भारतीयों पर लगातार अत्याचार हो रहा है, जब आप उनके साथ नहीं तो आप उत्तर भारत (अमेठी) में आनें की हकदार नहीं हैं। ये पोस्टर अमेठी के 20 प्रमुख चौराहों पर लगाए गए हैं। खास बात ये कि ये पोस्टर डीएम-एसपी आफिस और उनके आवास के पास लगाए गए हैं और किसी को कानों कान ख़बर तक नहीं हुई।
बता दें कि सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर हैं, उनके साथ केंद्र और राज्य के मंत्री भी अमेठी पहुंच रहे हैं। स्मृति ईरानी यहां गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण का वितरण करेंगी। साथ ही पिपरी घाट और इस जगदीशपुर में बनने वाले ट्रामा सेंटर का शिलान्यास करेंगी। इसके अलावा गौरीगंज तहसील क्षेत्र के मवई व सैठा गांव में बनकर तैयार दो पीएचसी का लोकार्पण करेंगी।
Published on:
19 Nov 2018 11:27 am

बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
