12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha 2019: मतदान के दिन स्मृति के बिगड़े बोल, राहुल गांधी के लिए यह क्या बोल गईं?

स्मृति ईरानी ने वोटिंग के दिन भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपना हमला जारी रखा।

less than 1 minute read
Google source verification
Smriti Rahul

Smriti Rahul

अमेठी. स्मृति ईरानी ने वोटिंग के दिन भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपना हमला जारी रखा। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पूछा कि सुबह से यहां राहुल गांधी हैं, क्या वे मिले? वो न सिर्फ लापता सांसद हैं बल्कि लापता प्रत्याशी भी हैं। स्मृति ने आगे कहा कि हमारी जनता जाग गई है। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को नामदार निकम्मा तक कह दिया।

ये भी पढ़ें- तेजबहादुर यादव को लेकर सवाल पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा जवाब, चुनावी मैदान में उतारने की बताई असल वजह

नेता वो है जो दूसरों को सहारा देता है-

प्रियंका गांधी के अमेठी में कैम्पेन पर स्मृति ईरानी ने कहा कि वो इतने इनकॉम्पिटेण्ट हैं। इसलिए उनको बहन के सहारे की जरूरत पड़ गई। औरतों के सहारे की ज़रूरत पड़ गई है। स्मृति ने कहा कि नेता वो है जो दूसरों को सहारा देता है, वो नहीं जो दूसरों से अपने लिए सहारा मांगता है। उन्होंने कहा कि वो मेरे लिए चुनौती नहीं, वो भाई-बहन घूम रहे, मैं अकेले घूम रही। मेरा खानदान तो यहां नहीं घूम रहा।

वायनाड राहुल गए-

एसपी-बीएसपी द्वारा कांग्रेस को अमेठी में दिए जा रहे समर्थन पर स्मृति ने कहा कि हर चीज में यहां राहुल गांधी को ही सहारे की जरूरत पड़ रही है। मैं तो अकेले लड़ रही हूं। इसका मतलब डरा कौन, कमजोर कौन, लापता कौन, भाग कौन रहा है? वायनाड कौन गया? न एसपी गया न बीएसपी गया, सिर्फ राहुल गांधी गए।उन्होंने एसपी-बीएसपी द्वारा राहुल के लिए वोट की अपील पर कहा कि मुझे कोई मुश्किल नहीं होगी। एक साधारण आदमी एक नामदार निकम्मे को चुनौती दे सकता है, इस देश में यह प्रमाणित हो गया है।