
अमेठी. योगी आदित्यनाथ सरकार के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए मंत्री ने कहा कि जो अपने पिता-चाचा का नहीं हुआ वह जनता का कभी नहीं हो सकता। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव अमेठी जिले के संग्रामपुर के करौंदी गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एक तरफ कहते हैं कि हम गौ पालक हैं, भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं और दूसरी तरफ चाहते हैं कि गौ का वध हो। आवारा पशु को लेकर विरोधी लोग चिल्लाहट मचा रखे हैं। राज्यमंत्री ने कहा बहन जी (मायावती) कहती हैं हम गरीबों के मसीहा हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव बोलते हैं हम किसान के बेटे हैं। लेकिन आज तक मेरी बात समझ में नहीं आई कि किस प्रमाण के आधार पर कह रहे हम किसान के बेटे हैं। इन्होंने ऐसा कौन सा काम किया है जो खुद को किसान का बेटा कह रहे हैं। मंत्री ने कहा कि किसान जब रबी की बुआई खरीफ की उगाई करता था उसके पास पैसे नहीं हुआ करते थे। सेठ साहूकार के यहां ब्याज पर पैसे लेकर बुआई करता था। अटल बिहारी बाजपेई ने किसानों को समृद्ध बनाया।
गुटबाजी का दिखा नजारा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अमेठी में आपसी गुटबाजी भी उभर कर सामने आने लगी है़। सोमवार को यहां करौंदी गांव में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले बीजेपी कार्यकर्ता ने आपा खो दिया। मंच संचालन को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने बीजेपी वर्कर ने लिस्ट फाड़ कर फेंक दिया।
Updated on:
06 Dec 2021 06:02 pm
Published on:
06 Dec 2021 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
