शहर की कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाले पुलिसकर्मियों की फिटनेस, अनुशासन और कार्यप्रणाली को परखने के लिए मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में परेड आयोजित की गई। इसमें एसपी सिटी मानुष पारीक ने परेड की सलामी ली और जवानों की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया।
बरेली। शहर की कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाले पुलिसकर्मियों की फिटनेस, अनुशासन और कार्यप्रणाली को परखने के लिए मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में परेड आयोजित की गई। इसमें एसपी सिटी मानुष पारीक ने परेड की सलामी ली और जवानों की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया।
एसपी सिटी ने जवानों को दो टूक कहा वर्दी पहनने का मतलब है जिम्मेदारी और अनुशासन। आपकी चुस्ती ही जनता का भरोसा है। वर्दी में ढील नहीं चलेगी।”
परेड के बाद एसपी ने पूरे पुलिस लाइन परिसर का दौरा किया। उन्होंने शस्त्रागार, क्वार्टर गार्ड, बैरक, बंदी वाहन, पीआरवी यूनिट, डॉग स्क्वॉड और जेटीसी मैस तक हर इकाई का निरीक्षण किया। कुछ जगहों पर साफ-सफाई को लेकर नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि पुलिस लाइन में हर स्तर पर व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए, चाहे वह हथियारों की देखरेख हो या जवानों के रहने-सहने की स्थिति।
एसपी ने कहा, पुलिस बल की छवि सिर्फ अपराध रोकने से नहीं बनती, बल्कि उनकी आंतरिक कार्यशैली, अनुशासन और समर्पण से भी जनता भरोसा करती है। इसलिए हर जवान को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह सिर्फ वर्दी नहीं, एक भरोसे की ज़िम्मेदारी भी पहनता है। परेड के दौरान ड्रिल अभ्यास भी कराया गया, ताकि जवानों की फील्ड ट्रेनिंग बनी रहे।