instagram live suicide case: सागर जिले के शाहपुर में 20 वर्षीय युवक राहुल अहिरवार ने इंस्टाग्राम लाइव आकर खुदकुशी कर ली। छतरपुर निवासी युवती द्वारा धोखा देने का आरोप परिजनों ने लगाया है। (mp news)
instagram live suicide case: एमपी के सागर जिले के शाहपुर से इंस्टाग्राम पर राहुल अहिरवार (20) नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को इसका सनसनीखेज वीडियो सामने आया। यह वीडियो 22 जून का बताया जा रहा है, जो शुक्रवार को सामने आया है। इस मामले में परिजन ने एक युवती पर राहुल के साथ प्यार और शादी के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उसी के कारण से राहुल ने आत्महत्या की। (mp news)
राहुल अहिरवार वीडियो में कहता है कि 'मैं जीना नहीं चाहता हूं। कभी कोई किसी से प्यार न करें। मैं अब जीना नहीं चाहता हूं। इतना कहने बाद वह खुद को फांसी लगा लेता है जिससे उसकी मौत हो जाती है।' यह दिल दहला देने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मृतक युवक के भाई प्रशांत अहिरवार ने छतरपुर निवासी यूट्यूबर युवती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रशांत ने कहा कि 'एक माह पहले राहुल और वह एक शादी समारोह में मिले थे। दोनों शादी करने वाले थे। 2 जून को राहुल का जन्मदिन था, तब युवती राहुल को लेकर उज्जैन घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है। यह बात हम लोगों को पता नहीं थी। कुछ दिन के बाद युवती ने राहुल से बात करना बंद कर दिया, जिससे वह परेशान था। युवती के कारण ही उसके भाई ने आत्मघाती कदम उठाया है।'
पुलिस ने वीडियो और परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर का कहना है कि मामला 22 जून का है, जिस पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो मिला है। परिजनों के बयान व जांच पूरी होने के बाद आगे कार्रवाई होगी।