Horrible accident in MP : इंदौर-कोटा हाइवे पर सुसनेर के पास ग्राम किटखेड़ी में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक 6 साल की मासूम की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
Horrible accident in MP : ट्रैफिक विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि यहां बर रोज सैकड़ों लोग हादसों का शिकार होकर घायल हो रहे हैं, जबकि दर्जनों अपनी जान भी गवा रहे हैं। ताजा मामला बुधवार की सुबह सूबे के आगर मालवा जिले से सामने आया। यहां यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार निजी ट्रैवल्स कंपनी की स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई।
ये भीषण सड़क हादसा जिले के अंतर्गत आने वाले इंदौर-कोटा हाइवे पर सुसनेर के पास ग्राम किटखेड़ी में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक 6 साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि इस घटना में 10 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की जानकारी लगते ही सुसनेर एसडीओपी, थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल सुसनेर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी निजी ट्रेवल्स बस दिल्ली से इंदौर की ओर जा रही थी। इसी दौरान इंदौर-कोटा हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि, अबतक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि बस में कितने यात्री सवार थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।