भाभी ने ननद को दिया मौत का सप्राइज चुन्नी से आंखों और हाथों को बांध कर किया नुकीले हथियार से हमला
Agara Crime News: ताजनगरी के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के राधा नगर में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। सप्राइज गिफ्ट देने के बहाने भाभी ने अपनी ननद को कमरे में ले जाकर उसकी आंखों और हाथों को चुन्नी से बांध दिया और फिर नुकीले हथियार समेत कई घरेलू औजारों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में ननद के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
राधा नगर निवासी गिरीश अग्रवाल पेशे से ऑटो चालक हैं। उनके बेटे शिवांशु का एक वर्ष पूर्व कचहरी घाट निवासी पूजा से प्रेम विवाह हुआ था। रविवार सुबह गिरीश रोज की तरह ऑटो लेकर निकल गए थे। शिवांशु और उसकी मां संगीता पूजा की मौसी के यहां गमी में चले गए, जबकि छोटा बेटा आलोक कोचिंग गया हुआ था। घर में उस समय सिर्फ बेटी प्रिय अग्रवाल और पुत्रवधू पूजा मौजूद थीं।
पीड़िता प्रिय अग्रवाल के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे भाभी पूजा ने उसे सप्राइज गिफ्ट देने की बात कही। वह उसे कमरे में ले गई और चुन्नी से उसकी आंखों व हाथों को बांध दिया। इसके बाद अचानक चाकू से सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। इतना ही नहीं, तवा, कछुली, चिमटा और कन्नी जैसे घरेलू उपकरणों से भी बेरहमी से हमला किया गया।
प्रिय की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह दरवाजा खुलवाया। अंदर का दृश्य देख लोग सन्न रह गए। प्रिय खून से लथपथ मरणासन्न हालत में जमीन पर पड़ी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भाभी पूजा को हिरासत में ले लिया। गंभीर रूप से घायल प्रिय को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।