UP Politics: यूपी की ताजनगरी आगरा की फतेहपुर सीकरी सीट से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल की अखिलेश यादव के साथ वाली फोटो वायरल हो गई है। इससे आगरा की सियासत एक बार फिर गरमा गई है।
BJP MLA Akhilesh Yadav Photo Viral in Agra: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ अपने बेटे को निर्दलीय नामांकन कराने वाले भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार मामला उनकी एक वायरल फोटो के साथ जुड़ा है, जिसमें वह सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ नाश्ता करते नजर आ रहे हैं। बुधवार शाम को यह फोटो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस फोटो में अखिलेश यादव के साथ चौ. बाबूलाल सेंटर टेबल के सामने बैठे नाश्ता करते नजर आ रहे हैं। मेज पर मेरठ के राम चंद्र सहाय मिठाई और नमकीन वाले का बैग रखा हुआ है। संभवतः चौ. बाबूलाल इसी बैग में उनके लिए नमकीन, मिठाइयां आदि लेकर गए होंगे। इस तस्वीर के वायरल होने के तुरंत बाद कयासबाजी तेज हो गई।
सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के सपा में शामिल होने का जिक्र होने लगा। कुछ लोगों का कहना था कि अभी सिर्फ मुलाकात है। भविष्य को देखते हुए विधायक अपनी गोटी सेट करने गए हैं। इस फोटो की पड़ताल की गई तो सामने आया कि ये फोटो 24 मार्च की है। बताया जा रहा है कि तब भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट का टिकट मांगने गए थे। उनके साथ स्थानीय नेता भी थे।
चूंकि गठबंधन के तहत फतेहपुर सीकरी सीट कांग्रेस के खाते में गई थी, इसलिए भाजपा विधायक कांग्रेस से इस सीट के लिए अपने बेटे का टिकट चाहते थे। इस पर अखिलेश ने कहा था कि कांग्रेस के उम्मीदवारों में उनका कोई दखल नहीं है। समझौते के तहत छोड़ी गई सीटों पर कांग्रेस का ही अधिकार है। ऐसे में बाबूलाल ने उनसे सिफारिश करने को कहा। पार्टी सूत्र बताते हैं कि इसके बाद अखिलेश यादव ने विधायक का बायोडाटा लेकर प्रियंका गांधी को भेज दिया था। हालांकि बात नहीं बन पाई।
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी प्रत्याशी के विरोध में निर्दलीय नामांकन करने और पार्टी के खिलाफ प्रचार करने में भाजपा ने रामेश्वर चौधरी को पार्टी से निकाल दिया है। इसके साथ ही भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल को भी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। हालांकि यह मामला अभी दबा हुआ है। भाजपा के सूत्रों की मानें तो इस फोटो के सामने आने के बाद फतेहपुरी सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल पर पार्टी बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
-आगरा से प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट