आगरा

बस और तेल टैंकर में हुई भीषण भीड़ंत, चीख पुकार के बीच तेल लूटते दिखे लोग 

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक यात्री बस और रिफाइंड तेल से भरे टैंकर की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना के समय लोगों का अमानवीय चेहरा सामने आया है।

2 min read
Mar 19, 2025

दुर्घटना के बाद जहां बस में सवार यात्री घायल हो गए और मदद की गुहार लगाने लगे, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग टैंकर से लीक हो रहे तेल को लूटने में जुट गए। 

कैसे हुआ हादसा?  

यह घटना फतेहाबाद क्षेत्र के पास हुई, जब लखनऊ की ओर जा रही एक बस तेज रफ्तार में चल रही थी। सुबह करीब सात बजे, बस अचानक सामने चल रहे टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा और टैंकर का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस टक्कर के बाद टैंकर से रिफाइंड तेल लीक होकर सड़क पर फैलने लगा।

मदद की बजाय तेल लूटने में जुटे लोग  

हादसे के बाद कुछ राहगीरों और स्थानीय लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से कई लोग पीड़ितों की मदद करने के बजाय टैंकर से बह रहे तेल को लूटने में जुट गए। आसपास के गांवों से लोग बाल्टी, बोतल और डिब्बे लेकर पहुंचे और टैंकर से गिर रहे तेल को भरकर ले जाने लगे। कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग अपनी गाड़ियों और बाइकों में तेल से भरे कंटेनर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।

यातायात बाधित, पुलिस ने संभाली स्थिति  

तेल लूटने के इस घटनाक्रम के कारण एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सड़क पर तेल फैल जाने से वाहन चालकों को दिक्कतें होने लगीं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने तेल लूट रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया और टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही, घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी की गंभीर चोटें नहीं आईं और बस तथा टैंकर के ड्राइवर सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

पुलिस कर रही जांच  

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर दुर्घटना किस वजह से हुई। प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि या तो बस में कोई तकनीकी खराबी थी या फिर ड्राइवर की गलती से हादसा हुआ। फिलहाल, पुलिस बस और टैंकर दोनों के ड्राइवरों से पूछताछ कर रही है।  

Also Read
View All

अगली खबर