आगरा

ताजमहल में शिवलिंग ले जाकर चढ़ाया गंगाजल, धूपबत्ती जलाकर की पूजा-अर्चना, वीडियो वायरल

TajMahal Video Viral: महाशिवरात्रि पर ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने का मामला सामने आया है। अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने ताजमहल के अंदर शिवलिंग रखकर गंगा जल से जलाभिषेक किया। मंत्रोच्चारण के साथ धूपबत्ती जलाई और पूजा-अर्चना की।

less than 1 minute read
Feb 26, 2025

TajMahal Video Viral: अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर बुधवार सुबह करीब 10 बजे ताजमहल पहुंचीं। वह अपने साथ एक छोटा सा शिवलिंग भी ले गईं। ताजमहल के अंदर उन्होंने शिवलिंग रख महाकुंभ से लाए गंगाजल से जलाभिषेक किया। मीरा ने धूपबत्ती जलाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद जयकारे लगाए।

संगम से लाई थीं गंगाजल

उन्होंने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें वह ताजमहल के भीतर एक बोतल में गंगाजल लेकर जाती हुई और एक छोटे से शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए नजर आ रही हैं। मीरा राठौर के मुताबिक, वह कुछ दिनों पहले संगम गईं थीं। छोटा सा शिवलिंग भी लेकर गई थीं। संगम में उन्होंने शिवलिंग को स्नान कराया। साथ ही वहां से जल भरा। इसके बाद वह आगरा लौट आईं।

उन्होंने कहा कि ताजमहल के बारे में हर कोई जानता है। वह पहले क्या था, अब क्या है। कुछ लोगों ने यहां चादर आदि चढ़ाकर इसे अशुद्ध कर दिया था। महाशिवरात्रि पर हमने यहां शिवलिंग रखा। उस पर गंगाजल अर्पित कर अशुद्धियों को दूर किया है।

हिंदू महासभा कर चुका है याचिका दायर

बता दें कि हिंदू महासभा कोर्ट में ताजमहल के अंदर होने वाले उर्स पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर कर चुका है। इसे लेकर लगातार सुनवाई चल रही है। एएसआई को भी पार्टी बनाया गया है। अब हिंदू महासभा इस मामले को हाईकोर्ट लेकर जा रही है। उनका कहना है कि उर्स बिना किसी अनुमति के आयोजित किया जाता है।

Also Read
View All

अगली खबर